• img-fluid

    ब्रिटेन के लोगों को ऋषि सुनक से अधिक है लिज ट्रास पर भरोसा-सर्वे

  • July 31, 2022

    लंदन । ब्रिटेन (Britain) के लोगों ने प्रधानमंत्री की दौड़ (prime ministerial race) में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से ज्यादा लिज ट्रास (Liz Trass) पर भरोसा जताया है। यह जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ पहुंची है। उल्‍लेखनीय है कि सितम्‍बर में नए प्रधानमंत्री की घोषणा होगी।अब तक दोनों उम्मीदवारों के बीच हुई बहस के निष्कर्स में कहा जा सकता है कि लिज ने ऋषि पर बाजी मार ली है। पहले ऋषि सुनक इस दौड़ में आगे थे।


    टोरी मेंबर्स के ताजा सर्वे में 90 फीसद लोगों ने माना है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रास (Liz Tross) बनेंगी। अधिकतर लोगों ने माना है कि लिज कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) की प्रमुख और प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि से अधिक मजबूत उम्मीदवार हैं। इस सर्वे में 10 फीसद लोगों ने ही ऋषि (Rishi) के समर्थन में अपनी बात रखी है।

    पॉलिटिकल मार्केट एसमार्केट के प्रमुख Matthew Shadick का कहना है कि पहले लोगों का मानना था कि ऋषि बेहतर कैंपेनर हैं, लेकिन जैसे-जैसे डिबेट आगे बढ़ी वैसे-वैसे Liz के जीतने का भी आंकड़ा बढ़ता चला गया। यूगोव के सर्वे के मुताबिक लिज ट्रास ने पूर्व चांसलर ऋषि सुनक से 24 अंकों की बढ़त हासिल की है। सर्वे में दावा किया गया है कि लिज ट्रास इस रेस में ऋषि को 19 अंकों से हराएंगी।

    Share:

    अमेरिका में बंदूक संस्कृति के खिलाफ बिल पास, 213 के मुकाबले 217 मतों से विधेयक पारित, सीनेट में मुश्किल

    Sun Jul 31 , 2022
    वाशिंगटन। अमेरिका में बंदूक संस्कृति (Gun culture ) और इसके दुष्परिणाम से होने वाली मौतों पर गंभीरता जताते हुए प्रतिनिधि सभा (United states house of representatives) में एक बिल पारित किया गया। दशकों बाद असॉल्ट राइफल्स (Assault Rifles) पर प्रतिबंध के लिए यह कार्रवाई की गई। अब उच्च सदन में इसे पास होना जरूरी है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved