• img-fluid

    आज ही के दिन 10 साल पहले अंधेरे में डूब गए थे भारत के 7 राज्य, जानें वजह

  • July 30, 2022


    नई दिल्ली: आज के दिन को इतिहास में जाकर देखें तो 30 जुलाई, 2012 का वह दिन सबको याद होगा, जब अचानक रात 02:30 बजे बिजली चली गई थी. यूं तो बिजली जाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के 7 राज्यों की बिजली गुल हो जाए, तो यह जरूर एक बड़ी बात है.

    दरअसल, 30 जुलाई 2012 को नॉर्थ ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू.कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए. बिजली ठप्प होने के कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा. बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया.


    देश दुनिया के इतिहास में 30 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है…

    1. 1836: अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ.
    2. 1886: देश की पहली महिला विधायक और समाज सुधारक एस.मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म 30 जुलाई, 1836 को हुआ था.
    3. 1909: राइट बंधुओं ने सेना के लिए पहला विमान 30 जुलाई, 1909 में बनाया था.
    4. 1930: एनबीसी रेडियो पर डेथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ 30 जुलाई, 1930 को हुआ था.
    5. 1942: जर्मन की नाजी सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 30 जुलाई, 1942 को 25,000 यहूदियों की सामूहिक हत्या कर दी थी.
    6. 1957: एक्सपोर्ट रिस्क इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 30 जुलाई, 1957 को हुई थी.
    7. 1966: इंग्लैंड ने पहली बार फुटबॉल विश्वकप 30 जुलाई, 1966 में जीता था. उसे अब तक फुटबॉल विश्व में अपने दूसरे खिताबी जीत का इंतजार है.
    8. 1980: वानुआतु देश को 1980 में 30 जुलाइ के दिन ही स्वतंत्रता मिली. यह 80 आईलैंड से मिलकर बना एक छोटा सा द्वीपीय देश है.
    9. 2002: कनाडा ने 30 जुलाई, 2022 को अलकायदा सहित सात समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया था.
    10. 2007: चीनी वैज्ञानिकों ने 30 जुलाई, 2007 को झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की थी.
    11. 2012: भारत के नॉर्थ पावर ग्रिड में खराबी के चलते 30 जुलाई, 2012 को दिल्ली सहित 7 राज्यों में बिजली गुल हो गई थी, जिससे 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे.

    Share:

    बांसवाड़ा में महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, जानें पूरा मामला

    Sat Jul 30 , 2022
    बांसवाड़ा। एक विवाहिता के दोस्त से लिफ्ट लेकर बाइक पर जाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने पत्नी को पेड़ से बांधकर जमकर डंडे बरसाए। सात घंटे तक पत्नी को पेड़ से कसकर बांधे रखा। पति के गुस्से की वजह सिर्फ शक था। विवाहिता के दोस्त को भी पेड़ से बांधे रखा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved