img-fluid

उज्जैन दर्शन कराने के लिए मनमाने रेट लिए जा रहे

July 30, 2022

  • आरटीओ ने कहा शिकायत पर होगी कार्रवाई
  • बाहर से आ रहे यात्रियों से हो रही वसूली-प्रशासनिक अधिकारी निष्क्रिय

उज्जैन। ऑटो व ई रिक्शा चालकों ने स्टेशन से महाकाल तक की सवारी की दर बढ़ा दी है। आरटीओ ने कल ऑटो संचालकों की बैठक भी ली। अधिक रेट वसूली को लेकर उन्होंने विभाग से शिकायत करने का कहा है। सावन मास शुरु होते ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर पहले से दो गुना हो गई है। यहाँ आकर यात्री महाकाल और अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए ऑटो और ई रिक्शा वाहनों का उपयोग अधिक कर रहे हैं। इसे देखते हुए ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल तक के सवारी के रेट बढ़ा दिए हैं। सावन माह शुरु होने से पहले बाहर के यात्रियों से महाकाल तक के 50 से 60 रुपए लिए जाते थे लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर दो से तीन गुनी कर दी गई है।


ऑटो चालकों की तर्ज पर ही ई रिक्शा चालकों ने भी स्टेशन से महाकाल तक के 100 रुपए से अधिक वसूलना शुरु कर दिए हैं। लगातार शिकायतें मिलने के बाद कल दोपहर बाद आरटीओ संतोष मालवीय ने ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उन्होंने बताया कि बैठक में ऑटो चालकों को हिदायत दी गई है कि वे वाहन चलाते वक्त यातायात के नियमों का पालन करें और दस्तावेज साथ रखें तथा दूरी के मुताबिक ही बाहर से आए श्रद्धालुओं से किराया वसूली करें। आरटीओ श्री मालवीय ने चर्चा में बताया कि अगर कोई ऑटो या ई रिक्शा चालक महाकाल या उज्जैन दर्शन के नाम पर श्रद्धालु या यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग करते हैं तो लोग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ऐसे वाहन चालकों की शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत मिलते ही ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

कृषि मंडी में 100 से अधिक अतिक्रमण जिन्हें नोटिस दिए गए लेकिन कार्रवाई नहीं

Sat Jul 30 , 2022
उज्जैन। बरसात के चलते मंडी में इन दिनों गेहूँ सहित अन्य उपजों की आवक सीमित हो गई है लेकिन परिसर में गैर कृषि व्यवसाय खूब चल रहा है। यहाँ गैर कृषि व्यवसाय की पूरे परिसर में 100 से अधिक दुकानें हैं और 17 अतिक्रमणों को भी मंडी प्रशासन ने चिन्हित किया था। इन पर अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved