img-fluid

कलेक्टर ने की सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा, विभागों को दिये संतुष्टिपूर्णं निराकरण के निर्देश

July 30, 2022

गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, नगर पालिका, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणें की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि एल-1 पर ही शिकातयकर्ता से चर्चा कर शिकायत के निराकरण की कार्यवाही की जावे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, सहायक संचालक एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर, मुख्य चिकितसा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.व्ही. जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री इशांक धाकड़, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसौदिया उपस्थित रहे।


Share:

जीवन काल में पहली बार खुद के अंतर्मन को देखने का मौका मिला : कशिश रघुवंशी

Sat Jul 30 , 2022
पांच दिवसीय आत्म पोषण शिविर का समापन सिरोंज। नगर के कुरवाई रोड पर स्थित निजी में आयोजित पांच दिवसीय आत्म पोषण शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के अलावा झारखंड, दिल्ली, व अन्य प्रदेशों से आए मास्टर ट्रेनरो का रक्षिता परिवार द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved