• img-fluid

    Birmingham Commonwealth Games 2022 : भारत ने बैडमिंटन के साथ बॉक्‍सिंग में पाकिस्तान को हराया

  • July 30, 2022

    बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) का पहला दिन भारत (India) के खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा है. टेबल टेनिस (Table Tennis), बॉक्‍सिंग (Boxing) के अलावा स्विंमिंग में भारत को जीत मिली है. हालांकि, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australi) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अगर स्विमिंग की बात करें तो श्रीहरि नटराज (Srihari Natraj) ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल इंट्री कर ली है. श्रीहरि नटराज के अलावा 16 अन्य खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

    शुरूआत में बात यहां टेबल टेनिस की करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत ने टेबल टेनिस में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया. डबल्स में भारत की श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) और रीथ टेनिसन (Reeth Tennyson) ने लैला एडवर्ड्स और दानिशा जयावंत को सीधे गेमों में शिकस्त दी. वहीं, मनिका बत्रा ने मुश्फिक इस्लमाम (Mushfiq islam) को 11-5, 11-3 और 11-2 से हराया.

    हालांकि, भारत को लॉन बाउल्स और तैराकी (50 मी. और 400 मी. बटर फ्लाई) और साइक्लिंग में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इसके अलावा रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. स्टार भारतीय बॉक्सर शिवा थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63. 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने एकतरफा मैच में 5-0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की. दरअसल, भारतीय बॉक्सर के सामने पाकिस्तान के खिलाड़ी बेहद असहाय नजर आए.


    वहीं, भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने पहले गेम में मुशफिकुह कलाम (Mushafikuh Kalam) को 11- 5 के अंतर से हरा दिया. पहले गेम के दौरान वह अपने विरोधी खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रही. वहीं, दूसरे गेम में भी मनिका बत्रा ने अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने इस गेम को भी एकतरफा अंदाज में आसानी से जीत लिया. मनिका बत्रा ने पहले गेम में 11-5 से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे गेम में 11-3 और तीसरे गेम में 11-2 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.

    इसके अलावा क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

    भारतीय महिला टीम ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरूआत शुक्रवार को यहां पूल ए के मुकाबले में घाना के खिलाफ 5-0 से बड़ी जीत के साथ की. अचिंत शरथ कमल और साथियान ज्ञानशेखरन के नेतृत्व में भारत ने शुक्रवार को यहां सोलिहुल में राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (एनईसी) में राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के पुरुष टीम वर्ग में अपने शुरूआती मैच में बारबाडोस को 3-0 से मात दी.

    Share:

    कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग पूरी होने पर किया धमाकेदार डांस

    Sat Jul 30 , 2022
    कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kartik Aaryan and Kriti Sanon) ने अपनी आगामी फिल्म ‘शहजादा’ (prince) की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म के रैप -अप पार्टी का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved