• img-fluid

    डाकघर मेें बहनों की भीड़…विशेष लिफाफे के साथ राखियां भी उपलब्ध

  • July 29, 2022

    • रोजाना 300 से ज्यादा राखियां हो रही हैं पोस्ट… हर वर्ष की तरह बनाया विशेष काउंटर भी

    उज्जैन। हर साल डाक विभाग रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराता आया है। डाक विभाग ने जीपीओ पर विशेष काउंटर तो बनाया ही है, वहीं विशेष लिफाफे के साथ आकर्षक राखियां भी उपलब्ध कराई हैं। यानी वहीं से लिफाफा और राखी खरीदकर पोस्ट की जा सके। अभी औसतन 300 राखियों के लिफाफे रोजाना पोस्ट किए जा रहे हैं और बहनों की आवाजाही डाक घर में बढ़ गई है। देश के विभिन्न स्थानों से लेकर विदेशों में भी राखियां डाक के जरिए भेजी जाती है। हालांकि आज-कल ऑनलाइन त्यौहार मनाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और वीडियो कॉल के जरिए भी राखी सहित अन्य त्यौहार मना लिए जाते हैं। बावजूद इसके अभी भी राखी डाक से भेजने की परम्परा कायम है और हजारों बहनें बाहर रहने वाले अपने भाइयों की कलाई पर बंधने वाली राखियां पोस्ट यानी डाक के जरिए भिजवाती हैं।


    उज्जैन डाक विभाग ने भी हर साल की तरह इस बार विशेष व्यवस्था की है। जीपीओ पर विशेष राखी काउंटर बनाया गया है, जहां पर पूजन सामग्री के साथ राखियां भी उपलब्ध हैं। कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से इस तरह की व्यवस्था में ब्रैक लगा, लेकिन इस बार बहनों का भी उत्साह अधिक नजर आ रहा है और दो दर्जन से ज्यादा लिफाफे रोजाना विदेश और 250 से अधिक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजने के मिल रहे हैं। सभी डाकियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे रक्षाबंधन के लिफाफों की डिलीवरी तत्परता और सतर्कता से करें।

    Share:

    कोई भी जीता लेकिन शहर को मवेशियों से मुक्त नहीं करा पाया

    Fri Jul 29 , 2022
    पूरे शहर में मुख्य चौराहों पर ही पशु यातायात रोक रहे-पूर्व में चला था पशु बाड़ों को हटाने का अभियान उज्जैन। शहर की जनता ने नई नगर सरकार के गठन के लिए भाजपा को फिर स्पष्ट बहुमत दे दिया है। अभी शहर में गलियों से लेकर हाईवे तक मवेशी विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved