img-fluid

भाजपा नेता के बाद मुस्लिम युवक की दौड़ा-दौड़ाकर जान ली

July 29, 2022

कर्नाटक में भारी तनाव… पुलिस फोर्स तैनात…
बैंगलुरु।
कर्नाटक (Karnataka) के मैंगलोर (Mangalore) में भाजपा नेता (BJP leader) प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद कल एक मुस्लिम युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारे और उसकी हत्या कर दी गई। उस पर चार-पांच लोगों ने बेरहमी से हमला किया। यह हमला दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) इलाके में हुआ। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मामले में पुलिस (Police) ने 13 लोगों को हिरासत में लिया। मृतक का नाम फाजिल बताया जा रहा है। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।


असम में दो मदरसे सील
असम (Assam) में अलकायदा टेरर माड्यूलर का खुुलासा होने के बाद दो मदरसों को सील कर दिया गया। यहां 8 शिक्षकों सहित 12 जिहादियों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में पता चला कि यह लोग वित्तीय लेन-देन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। इनमें से एक अपने घर से भी टेरर माड्यूलर चला रहा था। सील किए गए मदरसों में विदेश के एक वांछित अपराधी को शरण दी गई थी।


देशभर में आतंकी संगठन …. स्कूल-कॉलेजों में ब्रेन वॉश, 200 मुस्लिम युवक तैयार
देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) (पीएफआई) को लेकर तेलंगाना पुलिस द्वारा अदालत में पेश की गई डायरी में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पीएफआई ने उत्तरप्रदेश के कई स्कूल, कॉलेज और मदरसों में 200 से ज्यादा मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करते हुए उन्हें मार्शल आर्ट, कराते सिखाने के साथ ही पथराव करने, धरना प्रदर्शनों को भडक़ाने और गैर मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने की आतंकी ट्रेनिंग दी गई है। पीएफआई ने समाजसेवा के नाम पर भारी फंडिंग भी जुटाई है।

Share:

5 हजार हरियाली प्रेमियों ने करवाया अंकुर अभियान में पंजीयन

Fri Jul 29 , 2022
पहले ही दिन 55 हजार पौधे रोपे, सरकारी विभागों के साथ व्यापारिक, निजी संगठन भी जुड़े, 15 अगस्त तक चलेगा अभियान… कलेक्टर कर रहे हैं मॉनीटरिंग इंदौर। हर साल की तरह हरियाली महोत्सव मानसून में भी शुरू हो गया है। पहले ही दिन 5 हजार हरियाली प्रेमियों ने पंजीयन कराया और 55 हजार से अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved