img-fluid

नेस्ले इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में घटकर 515.34 करोड़ रुपये पर

July 29, 2022

-कंपनी का वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 4.3 फीसदी घटा

नई दिल्ली। एफएमसीजी (FMCG) (तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं) क्षेत्र की कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने वित्त वर्ष 2022 (FY 2022) की 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वर्ष की जून में समाप्त दूसरी तिमाही (second quarter) में नेस्ले का मुनाफा 4.31 फीसदी (Profit down 4.31 per cent) घटकर 515.34 करोड़ रुपये (Rs 515.34 crore) रहा है। गौरतलब है कि कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।


नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा 515.34 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 538.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 15.72 फीसदी बढ़कर 4,006.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3,462.35 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि उसका कुल व्यय वित्त वर्ष 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में 20.89 फीसदी बढ़कर 3,355.59 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,775.68 करोड़ रुपये रहा था। मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड, बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले की सहायक कंपनी है। नेस्ले का मुख्यालय हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में भोजन, पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से तीन दिन में मिलीं 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां

Fri Jul 29 , 2022
-वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए चौथे दिन भी जारी रहेगी नीलामी नई दिल्ली। पांचवीं पीढ़ी (fifth generation) के स्पेक्ट्रम 5जी की नीलामी (spectrum 5g auction) के तीसरे दिन गुरुवार तक 16 दौर की नीलामी में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये (Total Rs 1,49,623 crore) की बोलियां प्राप्त हुई हैं। स्पेक्ट्रम के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved