img-fluid

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह, जानिए वजह

July 29, 2022

दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने हिंदू त्यौहार को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में करवाचौथ (karva chauth) के त्यौहार को अंधविश्वास और रूढ़िवादी बताते हुए अपने बयान में कहा कि किसी ने उनसे पूछा था कि वो करवाचौथ पर पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं या नहीं। इस पर उन्होंने कहा, ‘क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी?’ रत्ना पाठक (Ratna Pathak Shah) ने आगे कहा, ‘क्या ये भयानक नहीं है कि पढ़ी-लिखी आधुनिक महिलाएं भी करवाचौथ करती हैं।

वे पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, जिससे उन्हें विधवा होने का कोप न झेलना पड़े। क्या भारतीय के संदर्भ में एक विधवा के लिए यह एक भयानक स्थिति नहीं है। क्या मुझे वो सब कुछ करना चाहिए, जो मुझे विधवापन से दूर रख सके, हैरत है। 21वीं सदी में भी हम इस तरह की बातें कर रहे हैं? हैरानी की बात है कि शिक्षित महिलाएं भी ऐसा कर रही हैं।’



दिग्गज अभिनेत्री का यह बयान वारयल हो रहा है और अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स सोशल मीडिया पर रत्ना पाठक शाह को लेकर तरह -तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक अभिनेता नसरुद्द्दीन शाह की वाइफ है और अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं।

 

 

Share:

मां वैष्णो धाम में बढ़ रही यात्री-सुविधा, यात्रा ट्रैक पर बनेगा स्काई वॉक, पांच माह में होगा तैयार

Fri Jul 29 , 2022
जम्मू। मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) यात्रियों की सुरक्षा (safety of passengers) तथा बेहतर यात्रा प्रबंधन (better travel management) के लिए यात्री कतार प्रबंधन (स्काई वॉक) का निर्माण होगा। सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) की ओर से इसका निर्माण किया जाएगा। यह यात्रा ट्रैक से 20 फुट ऊपर वुडेन फ्लोरिंग (wooden flooring) वाला होगा। 200 मीटर लंबे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved