img-fluid

इन दो सहकारी बैंकों पर RBI की सख्ती, लगाए कई तरह के प्रतिबंध

July 28, 2022

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) उत्तर प्रदेश के दो सहकारी बैंकों (Two co-operative banks of Uttar Pradesh) पर कई अंकुश लगाए हैं। इनमें ग्राहकों द्वारा बैंक से निकासी की सीमा भी शामिल है। ये दोनों बैंक लखनऊ शहरी सहकारी बैंक (Lucknow Urban Cooperative Bank) और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर (Sitapur) हैं। रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने कहा कि ये अंकुश इन बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति (deteriorating financial condition) को देखते हुए लगाए गए हैं।


केंद्रीय बैंक (Central bank) के बयान के मुताबिक, लखनऊ शहरी सहकारी बैंक के ग्राहक 30,000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर के मामले में निकासी की सीमा प्रति ग्राहक 50,000 रुपये है। दोनों बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कर्ज नहीं दे सकते हैं और कोई निवेश नहीं कर सकते हैं। बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे। आरबीआई की बैंकों पर सख्ती का सिलसिला जारी है। बीते कुछ समय से आरबीआई लगातार कई बैंकों पर प्रतिबंध लगा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा सहकारी बैंक हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से ग्राहकों को भी मुश्किलें हो रही हैं।

Share:

भारत में 2012 के बाद सबसे अधिक 270 बाघों की मौत मध्य प्रदेश में दर्ज

Thu Jul 28 , 2022
भोपाल। साल 2012 के बाद से भारत में सबसे अधिक बाघों की मौत दर्ज करने वाले राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को अभी तक एक विशेष बाघ सुरक्षा बल (एसटीपीएफ) नहीं मिला है। हालांकि 10 साल पहले केंद्र ने इस संबंध में सलाह दी थी। 2012 के बाद से देश में 1,059 बाघों की मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved