• img-fluid

    दूसरे ओवर में सिराज ने कर दिखाया कमाल, लड़खड़ा गयी वेस्टइंडीज की टीम

  • July 28, 2022


    नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 119 रनों से बड़ी जीत मिली। पारी का दूसरा और अपने हिस्से का पहला ओवर लेकर आये फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने शून्य पर कैरेबियन टीम के दो महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाकर वेस्ट इंडीज टीम का मनोबल और खेल में बने रहने की हिम्मत तोड़ दी। बारिश के चलते मैच को 35 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के सामने 225 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम महज 137 रन बनाकर 26 ओवरों में आलआउट हो गयी।


    बेहतर फॉर्म में हैं सिराज
    मोहम्मद सिराज पिछले कुछ मैचों से बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनकी बोलिंग का इस सीरीज में बेहतर रिकॉर्ड रहा है। अपनी फास्ट बॉलिंग के दम पर सिराज टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस सीरीज में उनका बेहतर प्रदर्शन करियर के लिहाज से काफी अहम है।

    तीसरे वनडे में दिखाया अपना करिश्मा
    भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने वेस्ट इंडीज के ओपनर मेयर्स को क्लीन बोल्ड किया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये ब्रूक्स को एलबीडबल्यू (LBW) आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। अपने पहले ओवर और पारी के दूसरे ओवर में वेस्ट इंडीज को शून्य के स्कोर पर 2 बड़े झटके दिये। तीसरे वन डे मैच में 3 ओवर में 14 रन और 2 विकेट के साथ सिराज सफल गेंदबाज रहे।

    Share:

    Mark Zuckerberg बेच सकते हैं WhatsApp, इस वजह से लेना पड़ सकता है फैसला

    Thu Jul 28 , 2022
    नई दिल्ली: Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के रेवन्यू में पहली बार गिरावट देखी गई है. साल 2022 की दूसरी तिमाही में रेवन्यू ड्रॉप देखा गया है. इसका असर कंपनी के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर भी देखने को मिल सकता है. कंपनी इसे बेच सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक मेटा की टोटल रेवन्यू में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved