• img-fluid

    अतिक्रमण के बवाल के बाद दूध कारोबारी ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

  • July 28, 2022

    इंदौर।  खुड़ैल क्षेत्र (Khudail area) के तिल्लौरखुर्द (Tillorkhurd) में अतिक्रमण (encroachment) हटाने गए राजस्व विभाग 9revenue department) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने जमकर विवाद किया। इसी बात को लेकर एक ग्रामीण ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) का प्रयास किया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


    मिली जानकारी के अनुसार तिल्लौरखुर्द में कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं गांव के दिनेश पिता पूनमचंद जाट ने तो नाले की जमीन पर कब्जा कर गाय-ढोरों का तबेला बना लिया है। पास ही में गोबर का बड़ा ढेर लगा हुआ है, जिसके कारण नाले का पानी बस्ती में फैल रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम मंडलोई और तहसीलदार निधि धाकड़ को की थी। कल एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने गांव में गए थे। इसी दौरान ग्रामीणों और दिनेश जाट ने विवाद किया और अतिक्रमण नहीं हटने दिया। कंपेल चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिसौदिया ने बताया कि दिनेश विवाद करने के बाद घर चला गया था। रात 8 बजे उसने घर में फांसी का फंदा लगा लिया, उसकी हालत गंभीर है।

    Share:

    यात्री बस बायपास के नाले में उतरी

    Thu Jul 28 , 2022
    यात्रियों को खिडक़ी तोडक़र बाहर निकालना पड़ा इंदौर। आज सुबह बेस्ट प्राइज (Best Price) के सामने एक यात्री बस (Passenger Bus) अनियंत्रित होकर नाले में उतर गई। उसमें सवारियां (Passengers) बैठी हुई थी, जिन्हें खिड़कियों (Windows) से बाहर निकाला गया। कुछ सवारियों को चोटे आई है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore) देवास (Dewas) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved