img-fluid

3419 करोड़ का बिजली बिल देख बुजुर्ग बीमार – अस्पताल में भर्ती

July 27, 2022


भोपाल । मध्य प्रदेश में (In MP) 3419 करोड़ का बिजली बिल देख (After seeing Electricity Bill of 3419 Crores) बुजुर्ग बीमार हो गया (Elderly Sick), उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है (He has been Hospitalized) ।


हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ग्वालियर के एक बुजुर्ग को इतना गंभीर सदमा लगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों ने शहर के शिव विहार इलाके की प्रियंका गुप्ता के घर 3419 करोड़ रुपए का बिजली का बिल भेज दिया। इतनी बड़ी रकम देख उनके ससुर को जोरदार सदमा लगा और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा।

इसकी शिकायत जब बिजली विभाग से की गई तो अफसरों ने इसे मानवीय भूल बताते हुए उन्हें सुधार कर 1300 रुपए का नया बिल भेज दिया। कहा, “एक कर्मचारी ने सॉफ्टवेयर में खपत की गई यूनिट की जगह उपभोक्ता संख्या दर्ज कर दी, जिसके परिणामस्वरूप सिस्टम से अधिक राशि का बिल जारी हो गया। बिजली उपभोक्ता को 1,300 का सही बिल जारी कर दिया गया है।” इस गलती के लिए संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की भी की जा रही है।

प्रियंका गुप्ता के पति संजीव कंकाने ने बताया कि जुलाई माह का जब बिल घर पहुंचा तो उनके पिता को उसे देखकर जोरदार झटका लगा। एक महीने का घरेलू बिल इतना ज्यादा देख वह घबड़ा गए। हालांकि तत्काल अस्पताल ले जाने के और नया बिल आने के बाद अब वह स्वस्थ हैं। उन्होंने 20 जुलाई को जारी किए गए बिल को मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोर्टल से क्रास चेक किया तो अब उसमें सही बिल अपलोड कर दिया गया है। इससे परिवार वालों ने राहत की सांस ली।

Share:

कांवड़ यात्रा में 3 करोड़ 80 लाख 70 हजार कांवड़ियों ने उठाया गंगाजल

Wed Jul 27 , 2022
हरिद्वार । श्रावण मास (Shravan Month) की कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra) शिवरात्रि पर (On Shivratri) जलाभिषेक के साथ (With Jalabhishek) संपन्न हो गई (Done) । 13 दिनों तक चली कांवड़ यात्रा के दौरान (During the 13-Day Long Kanwad Yatra) तीन करोड़ 80 लाख 70 हजार कांवड़ियों (3 Crore 80 Lakh 70 Thousand Kanwadiyas) ने गंगाजल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved