नई दिल्ली । मंकीपॉक्स (monkeypox) धीरे-धीरे दुनिया में व्यापक स्वरूप में पांव पसार रहा है। अमेरिका में भी मंकीपॉक्स (monkeypox) के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले तीन माह में मंकीपॉक्स (monkeypox) तेजी से फैला है। दुनिया के 65 देशों में मंकीपॉक्स (monkeypox) के 13 हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं। तो दूसरी ओर भारत में भी मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।
दिल्ली सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंकीपॉक्स की तैयारियों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया। इस दिशा-निर्देश के तहत अस्पताल को अब मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए इसके सभी संदिग्ध मामले की जानकारी विभाग को देनी होगी। इसके साथ ही जिला निगरानी केन्द्र और अस्पताल को एक जून से 15 जुलाई के बीच भेजी गई विस्तृत गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
Keep yourself and your loved ones safe from #Monkeypox by knowing the signs and symptoms of the disease, and ways to prevent its spread. pic.twitter.com/ypCNz8j7Cj
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 26, 2022
आपको बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स के चार मरीजों की पुष्टि होने के बाद लोगों में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है, हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह कोरोना की तरह संक्रामक नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं। नीति आयोग के विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल का कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता। इससे सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और इसके लक्षण महसूस होते ही चिकित्सीय सलाह लेकर खुद को एकांतवास में कर लेना चाहिए। इसका इलाज आसानी से हो सकता है बशर्तें लोग इसके लिए तैयार हों। केन्द्र सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है। इसमें लोगों का भी सहयोग जरूरी है।
जानिए मंकीपॉक्स के लक्षणः
संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है। इसके प्रमुख लक्षणों में बार-बार तेज बुखार आना, पीठ और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दानें और चकते पड़ना, खुजली की समस्या होना, शरीर में सामान्य रूप से सुस्ती आना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved