बालटाल। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रकृति का कहर टूट पड़ा। यहां अमरनाथ गुफा के पास हुई भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ों और तालाबों से झरने के रूप में ऐसा सैलाब आया कि देखते ही देखते 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाढ़ में फंसे गए, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। बाढ़ के बाद अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।
बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे अमरनाथ गुफा के आसपास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे, तभी तेज बारिश हुई। अचानक तालाब और पहाड़ों से बहते झरनों से मैदानी क्षेत्र भी तालाबों में तब्दील हो गए, जिसमें श्रद्धालु फंस गए। तत्काल राहत कार्य चलाते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। फिलहाल श्रद्धालुओं को पंचतरणी राहत शिविर में रखा गया है। साथ ही अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया। यहां एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।
अब कारगिल में भी बादल फटे
देर रात कारगिल की पहाड़ी पर बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से यहां रह रहे कई लोग बाढ़ में फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ के साथ ही सुरक्षा बल को भी रवाना कर दिया गया है।
जोधपुर-भीलवाड़ा में फिर बिगड़े हालात
राजस्थान के जोधपुर में कल से हो रही बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। सडक़ों पर वाहन और घरों के बर्तन तैरते नजर आए तो वहीं देर रात भीलवाड़ा में भी बारिश से बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित कई बाजारों में पानी भर गया।
यूपी-बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 36 मौतें
उत्तरप्रदेश, बिहार देश के दो ऐसे राज्य हैं जहां अब तक उम्मीद के मुताबिक बारिश तो नहीं हुई है, लेकिन आसमानी कहर लोगों पर जमकर टूटा। पिछले 24 घंटे में बिहार के 8 जिलों में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 7 मौतें कैमूर में हुईं, वहीं भोजपुर और पटना में 4-4 मौतें हुईं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved