img-fluid

इंटरनेशनल टाइगर-डे पर टाइगर फीडिंग शो के साथ क्विज कॉम्पीटिशन भी

July 27, 2022

  • जू में एआरपीएफ के कई आयोजन, टाइगर से जुड़ी जानकारियां भी देंगे

इंदौर। परसों इंटरनेशनल टाइगर-डे के मौके पर चिडिय़ाघर में एआरपीएफ कई आयोजन करने जा रहा है। इसमें टाइगर फीडिंग शो के साथ ही अवेयरनेस टॉक का आयोजन भी होगा। एक क्विज कॉम्पीटिशन भी होगी। हर साल इंटरनेशनल टाइगर-डे पर चिडिय़ाघर में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इस साल भी चिडिय़ाघर में लोगों के सामने टाइगर फीडिंग शो किया जाएगा।

इसके बाद शाम 5 बजे चिडिय़ाघर में आने वाले लोगों के लिए अवेयरनेस टॉक का आयोजन भी होगा, जिसमें टाइगर के बारे में जानकारी देने के साथ ही इंदौर चिडिय़ाघर में मौजूद टाइगर्स की जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन एआरपीएफ (एनिमल रिहेबिलिटेशन एंड प्रोटेक्शन फ्रंट) करेगा। उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते चिडिय़ाघर में टाइगर्स का कुनबा बढक़र 15 हो गया है।


विजेता को मिलेगा ‘टाइगर वॉरियर’ का खिताब
इसी दिन एआरपीएफ एक इंटरस्कूल वाइल्ड लाइफ क्विज कॉम्पीटिशन भी करवा रहा है। इसमें 10 स्कूल शामिल होंगे। एआरपीएफ के निहार पारुलेकर ने बताया कि प्रकृति, जंगल और जानवरों से जुड़े सवालों के जवाब देकर जो भी स्कूली बच्चा इस कॉम्पीटिशन का विजेता बनेगा, उसे ‘टाइगर वॉरियर’ का खिताब देंगे।

Share:

उम्र की परवाह किए ये पांच एक्ट्रेस दे बैठे इन हसीनाओं को दिल

Wed Jul 27 , 2022
कहते हैं कि प्‍यार की कोई उम्र नहीं होती। जी हां यह बिल्‍कुल सही है। खासकर बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा यह कहावती बैठती है, क्‍योंकि बॉलीवुड में अभिनेत्रियां हमेशा अपने फैशन, स्टाइल और लुक (Fashion, style and look) के लिए सवालों के घेरे में रहती हैं। मगर उम्र बीतने के साथ ही उनके चेहरे का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved