img-fluid

फ्रांस के मैककॉन बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सबसे युवा

July 27, 2022

पैरिस। फ्रांस (France) के गुस्ताव मैककॉन (Gustave McCon) ने सोमवार को ICC पुरुष टी-20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) यूरोप क्वालीफायर (Europe Qualifier) में स्विट्जरलैंड (Switzerland) के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

18 साल और 280 दिन की उम्र में मैककॉन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है और वह इस प्रारूप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मैककॉन ने 61 गेंदों में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली।


मैककॉन ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (20 साल और 337 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। रोमानिया के शिवकुमार पेरियालवार (21 साल और 161 दिन बनाम तुर्की), रवांडा के ऑर्किड तुयइसेंगे (21 साल 190 और दिन बनाम सेशेल्स) और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (22 साल और 68 दिन बनाम मलेशिया) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।

मैककॉन का यह सिर्फ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। बता दें उन्होंने रविवार को चेक गणराज्य के खिलाफ शानदार पदार्पण किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 54 गेंदों में 140 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी लगाया था। अब मैककॉन के दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92.50 की औसत से 185 रन हो गए हैं।

मैककॉन के शतक के बावजूद हारी फ्रांस
मैककॉन के शतक के बावजूद फ्रेंच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/5 का स्कोर बनाया। उनके बाद जैन अहमद 18 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।
जवाब में स्विजरलैंड ने लक्ष्य को नौ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
स्विस टीम के कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम में अली नैयर ने 16 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर स्विजरलैंड को जीत दिलाई।

Share:

SL vs Pak, 2nd Test: पाकिस्तान की पहली पारी 231 पर सिमटी, श्रीलंका को 147 रनों की बढ़त

Wed Jul 27 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका (against Sri Lanka) के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) की पहली पारी 231 रनों (1st innings 231 runs) पर ही सिमट गई है और श्रीलंका के 378 के जवाब में 147 रनों से पिछड़ गई है। पाकिस्तान से आगा सलमान (Agha […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved