img-fluid

Realme ने स्मार्टवॉच सहित दो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए, जानें कीमत-फीचर्स

July 26, 2022


नई दिल्ली: आज एक इवेंट में Realme ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस इवेंट में Realme Watch 3 को भी Bluetooth calling सपोर्ट के साथ पेश किया गया. इसके अलावा Buds Air 3 Neo, Buds Wireless 2S Earphones को भी पेश किया गया. इसमें 1.8-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें AI नॉइज कैंसिलेशन एल्गोरिदम का सपोर्ट भी दिया गया है.

Realme Watch 3 में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये SpO2 लेवल्स, हार्ट रेट लेवल्स, स्ट्रेस और स्लीप क्वालिटी को मॉनिटर कर सकता है. इसमें 100 से ज्यादा स्टाईलिश वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. ये स्मार्टवॉच 340mAh बैटरी के साथ आती है.

Realme Watch 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme Watch 3 में 1.8-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240×286 का है. इसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 67.5 परसेंट का है. इसमें 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर और एक रोटर वाइब्रेशन मोटर दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया है. इसे Android 5.1+ डिवाइस और iOS 11.0 के साथ रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें Bluetooth calling के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है.

इसमें आटटडोर वॉकिंग, इनडोर वॉकिंग, क्रिकेट, योगा जैसे 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फॉरकास्ट, कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, अलार्म रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 340mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि 7 दिन तक साथ निभाती है.


Realme Watch 3 की कीमत और उपलब्धता
Realme Watch 3 को ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, इसे पहली सेल में 2,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेचा जाएगा. इसकी फर्स्ट सेल 2 अगस्त को फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी.

Realme Buds Air 3 Neo और Buds Wireless 2S की कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Air 3 Neo की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है. जबकि Buds Wireless 2S को 1,499 रुपये में बेचा जाएगा. इंट्रोडक्टरी ऑफर में Buds Wireless 2S को 1,299 रुपये जबकि Buds Air 3 Neo को 1,499 रुपये में बेचा जाएगा. Realme Buds Air 3 Neo को 27 जुलाई से जबकि The Buds Wireless 2S को 26 जुलाई से उपलब्ध करवाया जाएगा.

Realme Buds Air 3 Neo और Buds Wireless 2S के फीचर्स
Realme Buds Air 3 Neo में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. इन ईयरफोन्स में डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स, टच कंट्रोल दिए गए हैं. कंपनी का दावा है चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी 30 घंटे तक चलती है.

Realme Buds Wireless 2S को ब्लैक, येलो और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 11.2mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें डुअल डिवाइस फास्ट स्विचिंग, कॉल्स के लिए ENC और ऐप का सपोर्ट दिया गया है.

Share:

2 ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों को चेकिंग के दौरान ट्रक ने कुचला

Tue Jul 26 , 2022
सुल्लतानपुर । उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर में (In Sultanpur) मंगलवार तड़के चेकिंग के दौरान (During Checking) दो ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों (2 Transport Workers) को एक ट्रक ने कुचल दिया (Truck Crushed) । हादसे में ड्राइवर अब्दुल मोमिन और कांस्टेबल अरुण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुल्तानपुर के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved