img-fluid

एक बार रिचार्ज करें और भूल जाए, वॉल्वो ने लांच की इलेक्ट्रिक कार XC40

July 26, 2022

नई दिल्ली। वॉल्वो कार इंडिया (volvo car india) ने लंबे इंतजार के बाद आज अपने मेटावर्स, जिसे ‘वोल्वोवर्स’ का नाम दिया गया है, पर अपने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन XC40 रिचार्ज को लॉन्च किया। वॉल्वो XC40 रिचार्ज भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन होगा।

इस अवसर पर श्री ज्योति मल्होत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, वॉल्वो कार इंडिया, ने कहा, “हमारे बैंगलोर प्लांट में XC40 रिचार्ज की असेंबली की शुरूआत के बाद, अब इसके लॉन्च से भारत और भारतीय ग्राहकों के लिए लंबे समय के हमारे विजन के साथ-साथ हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली है। हमें खुशी है कि हमारे विश्वसनीय ग्राहकों के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है, जो लंबे समय से हॉलमार्क गुणवत्ता और बेमिसाल सुरक्षा वाले EV (ईवी) की तलाश में थे, जिसके लिए वॉल्वो पूरी दुनिया में मशहूर है। एक बार चार्ज करने के बाद, XC40 रिचार्ज 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है, जो इसकी खूबियों में से एक है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा प्रत्यक्ष ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत से पता चलता है कि हम अपने ग्राहकों के साथ सीधे तौर पर रिश्ता कायम करने तथा उन्हें परेशानी मुक्त खरीदारी का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कंपनी की ओर से भारत में XC40 रिचार्ज के लिए परेशानी-मुक्त ऑनरशिप पैकेज लॉन्च करने की घोषणा की गई है। पैकेज से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:



परेशानी-मुक्त ऑनरशिप पैकेज:

एक्स-शोरूम कीमत: लागू करों सहित 55,90,000 लाख रुपये है, जिसमें शामिल हैं
§ 3 साल के लिए कार के सभी हिस्सों पर वारंटी
§ 3 साल का वॉल्वो सर्विस पैकेज
§ 3 साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा
§ 8 साल के लिए रोड बैटरी की वारंटी
§ डिजिटल सेवाओं के लिए 4 साल का सब्सक्रिप्शन
§ तीसरे पक्ष के माध्यम से 1 वॉल बॉक्स चार्जर (11 kW)

वॉल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर सीधे ऑर्डर:
वॉल्वो कार इंडिया की ओर से इस बात की घोषणा भी की गई कि, कंपनी द्वारा केवल ऑनलाइन माध्यम से सीधे तौर पर XC40 रिचार्ज की बिक्री की जाएगी। 27 जुलाई, 2022 को सुबह 11:00 बजे से ग्राहक वॉल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर सीधे ऑर्डर दे सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
ग्राहकों से ऑर्डर लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट कल खुलेगी, जिसके बाद ग्राहक वॉल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर 50,000 रुपये जमा करके अपने ऑर्डर की प्री-बुकिंग कर पाएंगे, और यह रकम वापस लौटाने योग्य होगी।
वॉल्वो कार इंडिया के बिजनेस पार्टनर्स देश भर में मौजूद हैं, जो ग्राहकों को जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान करके डिलीवरी में अपना सहयोग देना जारी रखेंगे।
इसके साथ ही, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी के पूरे अनुभव को परेशानी मुक्त बनाने के लिए बेहद सरल और पारदर्शी तरीके से एक समान एक्स-शोरूम कीमत की पेशकश की है।
कंपनी की ओर से ग्राहक सेवा और बिक्री के बात की सेवाओं के संचालन के कारोबार में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, जो पहले की तरह बरकरार रहेगा।

ट्रे-क्रोनर– अव्वल दर्जे का लग्ज़री अनुभव
XC40 रिचार्ज के ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा ‘ट्रे क्रोनर एक्सपीरियंस’ नामक एक विशेष कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा भी की गई है। ट्रे-क्रोनर स्वीडिश लग्ज़री के तीन शिखरों को दर्शाता है और यह ऑफर ग्राहकों को कई तरह के लग्ज़री और पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करेगा जो सचमुच बेमिसाल हैं।

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज के बारे में:
XC40 रिचार्ज P8
दो मोटर
स्थायी ऑल-व्हील ड्राइव

पावर: 408 hp
टॉर्क: 660 Nm
बैटरी की क्षमता: 78 kWh
बैटरी का प्रकार: लिथियम-आयन
बैटरी का वजन: 500 किग्रा
ऐक्सेलरेशन: 0 से 4.9 सेकंड में 100 किमी/घंटा
टॉप स्पीड: 180 किमी/घंटा
फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक): 31 लीटर
रियर स्टोरेज (बूट स्पेस): 419 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस (कर्ब वेट + 1 व्यक्ति): 175 मिमी
वन पेडल ड्राइव का विकल्प
इंटीरियर में चमड़े का उपयोग नहीं
बैटरी की सुरक्षा के लिए बेजोड़ संरचना

4 साल के सब्सक्रिप्शन के साथ डिजिटल सेवाएँ
गूगल बिल्ट-इन सेवाएँ (गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, गूगल मैप्स)
वॉल्वो कार्स ऐप

हार्मन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम (600W, 13 स्पीकर्स)
वॉल्वो ऑन कॉल
PM 2.5 सेंसर के साथ अत्याधुनिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम
360 डिग्री कैमरा
क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
पायलट सहायता प्रणाली
लेन कीपिंग सहायता प्रणाली
टक्कर को न्यूनतम करने वाली व्यवस्था (आगे और पीछे)
पार्किंग में मदद के लिए सेंसर (फ्रंट, साइड और रियर)
6 एयरबैग्स
स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग

वॉल्वो कार इंडिया का परिचय
स्वीडन की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी, वॉल्वो ने साल 2007 में भारतीय बाजार में कदम रखा और इसके बाद से कंपनी ने देश में आवागमन के लिए सुरक्षित एवं टिकाऊ समाधान उपलब्ध कराने हेतु अथक प्रयास किया है। वॉल्वो कार फिलहाल 24 डीलरशिप के माध्यम से अपनी लग्जरी सेडान और एसयूवी वाहनों की बिक्री करती है, जो अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली एनसीआर – दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, जयपुर, कोच्चि, कोझीकोड, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, पश्चिमी मुंबई, दक्षिणी मुंबई, पुणे, रायपुर, राजकोट , सूरत, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा में स्थित हैं।

Share:

स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा टॉप-5 में कायम, मेग लेनिंग बनीं नंबर वन बल्लेबाज

Tue Jul 26 , 2022
दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी लेटेस्ट महिला टी20 रैंकिंग (ICC Women’s T20I Rankings) में भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा टॉप-5 में बनी हुई हैं। मंधाना 681 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे जबकि शेफाली 679 रेटिंग प्वाइंट लेकर पांचवें नंबर पर कायम हैं। मंधाना और शेफाली के अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved