• img-fluid

    टोल प्लाजा में कार सवारों और टोल कर्मियों के बीच मारपीट

  • July 26, 2022

    • दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर बरगी थाने में दर्ज हुआ मामला , जांच में जुटी पुलिस

    जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत बहोरीपार टोल प्लाजा में सोमवार की दरमियानी रात कार सवार युवकों और टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मियों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनो ही पक्षों की से तीन से चार व्यक्ति हो गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
    पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की सेनिक सोसाइटी निवासी प्रबल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह सोमवार की देर रात खाना खाने मैकल रिसोर्ट बरगी नगर गया हुआ था। जिसमें उसके दोस्त दुर्गेश पटेल सोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक अखिलेश यादव साथ में थे। रात करीब 2/45 बजे बहोरीपार टोल प्लाजा पहुँचे। तभी मेरे दोस्त सोभित राय से टोल प्लाजा कर्मी बिना वजह माँ बहन की गाली देने लगा गाली देने से मना करने पर टोल पर बैठे व्यक्ति ने हमारी कार क्रमाक एम पी 49 सी 5598 का डंडा मारकर शीशा तोड दिया। जिस पर हम सभी दोस्त झगडा करने के लिये मना करने आये तो मुझे एवं मेरे दोस्तो को टोल प्लाजा में एकत्रित 10-12 लोग एक राय होकर लाठी-लोहे की राड लेकर आ गये एवं हमसे हाथा पाई करने लगे टोल प्लाजा के एक अज्ञात व्यक्ति ने अखिलेश यादव को सर पर लठ से मारा जिससे उसको खून निकलने लगा एवं दुर्गेश पटेल को पैर में राड से मारा और जान से मारने की धमकी देने लगा।



    टोल प्लाजा के मैनेजर ने भी दर्ज कराई शिकायत
    वहीदूसरे पक्ष से बहोरीपार टोल प्लाजा के मैनेजर इन्तियाज खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की करीबन 02/45 बजे टोल गेट 12 नंबर पर 5 से 6 लोग जो अपनी कारो में आए और टोल के पैसे नहीं देकर बाजू से निकलने के लिये बोले। मना करने पर डियूटी में लगे स्टाफ को गालिया देने लगे। उसमे से एक व्यक्ति द्वारा मेरे स्टाफ कुंदन सिंह राजपूत को डंडे से मारा जिससे उसके सिर, हाथ एवं पीठ में चोट लगी है मेरे एवं मेरे स्टाफ के द्वारा उन सभी लोगों को समझाने की कोशिस की गयी जो और उग्र हो गये और एक राय होकर टोल प्लाजा के आफि स में घुसे और लाठी-डंडे एवं हाथ घूसों से मेरे एवं मेरे स्टाफ के साथ मारपीठ किये। युवकों ने आफि स मे तोड फ ोड कर पास में खड़ी बस क्रमाक एम पी 20 डीए 2309 के कांच भी तोडे दिए। और मोटर साइकल एम पी 20 एम जेड 4959, मो. सा. क्रमाक एमपी 20 एम बाय 3479 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    हाथों में श्रद्धा और आस्था के ध्वज लेकर निकली ध्वजा यात्रा

    Tue Jul 26 , 2022
    हर-हर महादेव के जयकारों से गंूज उठी संस्कारधानी जबलपुर। सावन के पावन माह के अवसर पर संस्कारधानी में सेवालिया मंदिरों से लेकर घर.घर तक भगवान भोलेनाथ शिव शंकर का पूजन अर्चन का क्रम जारी है सावन के इस पावन माह में शहर भर में विवेक धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved