• img-fluid

    रुपया 12 पैसे मजबूत, एक हफ्ते के शीर्ष पर, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से मिला समर्थन

  • July 26, 2022


    नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 12 पैसे मजबूत होकर 79.78 पर बंद हुआ। यह 14 जुलाई के बाद रुपये का एक सप्ताह का उच्च स्तर है। अन्य विदेशी मुद्राओं में तेजी और कच्चे तेल में नरमी से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.86 पर खुला। कारोबार के दौरान 79.70 से 79.87 के दायरे में रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दिलीप परमार ने कहा, रुपये ने डॉलर के मुकाबले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत मजबूती से की है। इसमें कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और क्षेत्रीय मुद्राओं में आई मजबूती का भी योगदान रहा।


    सोना मामूली सस्ता, चांदी भी 1,331 रुपये फिसली दिल्ली सराफा बाजार में सोना 5 रुपये सस्ता होकर 51,145 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी 1,331 रुपये सस्ती होकर 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

    सेंसेक्स में 6 दिन की तेजी थमी, 306 अंक लुढ़का
    घरेलू शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी सोमवार को थम गई। तेल-गैस, वाहन, दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से घरेलू बाजार में गिरावट आई। इससे सेंसेक्स 306.01 अंक गिरकर 55,766.22 पर बंद हुआ। निफ्टी 88.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,631 के स्तर पर बंद हुआ।

    Share:

    दो साल में 10 गुना कम हुए बैंकिंग फ्रॉड, काम आए सरकार के ये उपाय

    Tue Jul 26 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीय बैंकिंग प्रणाली (Indian Banking Syastem) में फ्रॉड (Banking Fraud) के मामले लंबे समय से सबसे बड़ी चिंता बने रहे हैं. तमाम प्रयासों के बाद भी बैंकिंग फ्रॉड कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा था. हालांकि सरकार के कुछ हालिया उपायों ने इस मोर्च पर राहत भरी खबर दी है. पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved