नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान (Kartik Aaryan and Shahrukh Khan) का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था। शाहरुख (Shahrukh) ने एक्टर पर जिस तरह प्यार लुटाया था फैन्स उनकी तारीफ कर रहे थे। वीडियो में शाहरुख, कार्तिक के कान में कुछ बोलते दिखाई दिए। अब कार्तिक ने इस पर खुलासा किया और बताया कि आखिर किंग खान ने उनसे क्या कहा था। ये वीडियो एक इवेंट का था जहां शाहरुख बाइक पर बैठे दिखे। उसी दौरान कार्तिक उनसे मिलने पहुंचे। उनके बीच फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर बात हुई जिस पर वो हंसते दिखे।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ इस साल की बड़ी हिट में से एक है। उनकी आने वाली फिल्म ‘शहजादा’ (‘Prince’) है। इसके अलावा कार्तिक के पास ‘कैप्टन इंडिया’ (‘Captain India’) और ‘फ्रेडी’ है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान(Sajid Nadiadwala and Kabir Khan) के साथ भी कार्तिक एक फिल्म कर रहे हैं अभी इसका नाम तय नहीं है।
अगले साल तीन फिल्में होंगी रिलीज
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस वक्त ‘डंकी’ की शूटिंग कर रहे हैं। 2023 में शाहरुख तीन फिल्मों ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘पठान’ में नजर आएंगे। वह आखिरी बार 2018 में आई ‘जीरो’ में दिखे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved