img-fluid

उपसरपंच पद का हुआ निर्वाचन 79 बने निर्विरोध 14 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव

July 26, 2022

सिरोंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पंच ,सरपंच, जनपद ,जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हो गया था। उपसरपंच का निर्वाचन इन सब के बाद होता है। इसके सोमवार को सभी 93 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ भाई चुनाव को लेकर सुबह से लेकर देर शाम तक गहमागहमी का माहौल जरूर ग्राम पंचायतों में देखने को मिला वर्तमान जनप्रतिनिधि अपने अपने आदमी को उपसरपंच बनवाने के लिए जोर आजमाइश करते हुए नजर आए। पंचायत निर्वाचन अधिकारी हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी 93 पंचायतों में उपसरपंच पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया 79 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद का निर्वाचन सर्व सहमति से संपन्न हुआ 14 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव की स्थिति निर्मित हुई जहां पर सभी नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराया गया।


वहीं सुबह से ही सभी ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के निर्वाचन को लेकर ग्राम उप सरपंचों के नामों को लेकर चर्चाएं होती रही अंत में 79 पंचायतों में उपसरपंच पद का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ मात्र 14 पंचायतें ऐसी रहे जहां पर उप सरपंच पद के पद को लेकर सर्व सहमति नहीं बन पाई इसके बाद यहां पर चुनाव हुआ सरपंच पद के लिए पंचों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए उपसरपंच का निर्वाचन किया इसके लिए सभी ग्राम पंचायत सचिव ,रोजगार सहायकों और पटवारियों की ड्यूटी चुनाव संपन्न करवाने के लिए लगाई गई थी साथ ही पंचायत निर्वाचन अधिकारी हर्ष विक्रम सिंह ने भी उपसरपंच के चुनाव को लेकर पंचायतों का जायजा लेकर चुनाव संपन्न करवाया उन्होंने बताया कि कहीं भी किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है।14 पंचायतों में चुनाव की स्थिति निर्मित हुई थी जहां पर निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव करवाया गया शेष 79 पंचायतों में निर्विरोध रूप से उप सरपंचों का निर्वाचन हुआ है इन सभी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे ।

ग्राम पंचायत भौरिया में हुआ निर्विरोध उप सरपंच का निर्वाचन
ग्राम पंचायत भौरिया में वार्ड पंचो दुआरा ग्राम पंचायत भौरिया के उप सरपंच का निर्वाचन नवनियुक्त सरपंच श्रीमती सुनीता बाई / तुलसीराम शर्मा पंचायत पीठासीन अधिकारी पंचायत ग्राम पंचायत सचिव एंव ग्रामींणो आम नागरिकों के समक्ष किया गया जिसमें उप सरपंच के लिए कमलेश बाई को चुना गया तथ्य पश्चात ग्रामीणो स्नेहजनों दुआरा पुष्प गुच्छ फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान रमाकान्त शर्मा अभिषेक चौधरी प्रह्लाद रोहित शर्मा विष्णु भावसार बलराम दल सिंह रचना सरजू बाई हनीफ खा भुन्दु खा कमलसिंह मलखान नर्वदा इमरान रामकिशन बिहारीलाल आदि लोग उपास्तिथ रहे,

Share:

जिपं नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए जमकर मचेगा घमासान

Tue Jul 26 , 2022
दावेदारों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर फूलछाप कांग्रेसी ठेकेदार का पलड़ा भारी, मंत्री का भरपूर समर्थन गुना। गुना शहर का नगर पालिका अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष कौन होगा अभी संशय बरकरार है पार्टी के सत्तासीन नेता अपने पत्ते कब खोलेंगे यह आमजनता को मालूम नहीं लेकिन फिर भी नगर पालिका अध्यक्ष के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved