• img-fluid

    असम में जापानी इंसेफेलाइटिस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 41 पहुंची

    July 26, 2022

    गुवाहाटी। असम (Assam) में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) से दो और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी.

    बयान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई. इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी (Hailakandi) जिले में हुई हैं.



    बयान के अनुसार, बिश्वनाथ और नगांव जिलों (Biswanath and Nagaon districts) में तीन-तीन, सोनितपुर और धेमाजी जिलों में दो-दो, बोंगईगांव, दरांग, गोलाघाट और होजई जिलों से एक-एक मामले सामने आए.

    इसमें कहा गया है कि राज्य ने रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था और न ही इससे किसी के मरने की सूचना थी। बयान के अनुसार, सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है.

    जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने सभी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारों को संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने से निर्देश दिए हैं.

    Share:

    सोनिया गांधी से पूछताछ पर भड़ी कांग्रेस, कहा- UPA सरकार ने मोदी-शाह को एजेंसियों के जरिए कभी नहीं किया समन

    Tue Jul 26 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में मंगलवार को एक बार फिर ईडी (Ed) की पूछताछ होनी है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी (BJP) पर बदले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved