• img-fluid

    Alia Bhatt की ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज

  • July 26, 2022

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर मेकर्स ने सोमवार को जारी कर दिया है । इस फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू और राजेश शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। वहीं सोमवार को सामने आये फिल्म के ट्रेलर को आलिया भट्ट (Alia Bhatt)ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही आलिया ने लिखा-”बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म। बेहद उत्साहित, नर्वस और इमोशनल महसूस कर रही हूं। ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।”



    फिल्म के इस ट्रेलर में आलिया दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में आलिया भट्ट के शौहर हमजा शेख का किरदार निभा रहे अभिनेता विजय वर्मा कहते नजर आते हैं, ‘मैं अपनी बीवी से बेहद मोहब्बत करता हूं, लेकिन उसे छोड़कर जा रहा हूं।’ उसके बाद नजर आती हैं आलिया भट्ट। लाल ड्रेस में और लाल लिपिस्टिक लगाती हुई। वह पति का इंतजार करती हैं और इंतजार अधूरा रहता है। इसके बाद वह पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराती हैं। पुलिस स्टेशन के चक्कर काटती हैं और फिर अपना अंदाज बदलती हैं। आखिरकार पति उनकी पकड़ में आ जाता है और वह उसे बंधक बनाकर पीटती हैं। अगले ही पल खुद घरेलू हिंसा की शिकार होती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हमजा एक नशेड़ी हैं और पत्नी के साथ मार-पीट करता है। लेकिन, फिर आलिया अपने तेवर बदलती हैं। उनका डायलॉग सुनाई देता है, ‘फील्डिंग बहुत हो गई, अब बैटिंग चालू।’ इसके बाद वह बदला लेती नजर आती हैं। वहीं ट्रेलर के आखिर में आलिया के पति को किडनैप किसने किया, इसकी झलक मिलती है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किडनैप के पीछे आलिया का ही हाथ है! ‘

    फिलहाल कहा जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर शानदार और दिलचस्प के साथ -साथ सस्पेंस से भरपूर है। ‘डार्लिंग्स’ का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है। जबकि गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा इसे संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल 5 अगस्त को रिलीज होगी।

     

    Share:

    कभी पेट्रोल पंप पर काम करके अपना गुजारा चलाती थीं मुग्धा गोडसे

    Tue Jul 26 , 2022
    जानी-मानी मॉडल एवं अभिनेत्री मुग्धा गोडसे (Actress Mugdha Godse) आज अपनी एक खास पहचान बना चुकी है। 26 जुलाई, 1986 को पुणे में जन्मीं मुग्धा गोडसे एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखती हैं। मुग्धा ( Mugdha Godse) ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नूतन मराठी विद्यालय से पूरी करने के बाद मारठवाणा मित्रा मंडल कॉलेज से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved