भोपाल । लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Public Works Minister Gopal Bhargava) ने भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौहरगंज के समीप कलियासोत नदी (Kaliasot River) पर बने पुल की एप्रोच रोड (approach road) बारिश के कारण कटने और सड़क को क्षति पहुँचने पर प्रबंधक (इंजीनियर) एस.पी. दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तत्कालीन जिला प्रबंधक पवन अरोड़ा और सहायक महाप्रबंधक डी.के. जैन (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। साथ ही पुल की डिजाइन एवं निर्माण करने वाली कम्पनी सीडीएस इण्डिया लिमिटेड तथा प्रोजेक्ट कंसलटेंट थीम इंजीनियर को ब्लेक-लिस्टेड करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षति की पूर्ति संबंधित निर्माण एजेंसी से कराई जायेगी।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई ने सोमवार को बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर भेजी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निर्बाध रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 8 लेन के स्थान पर 4 लेन से वाहनों की आवाजाही बहाल की गई है। उन्होंने घटना की समीक्षा के दौरान सम्पूर्ण मार्ग पर निर्मित संरचनाओं की जाँच आईआईटी रूड़की से 2 माह में कराये जाने के निर्देश प्रबंध संचालक रोड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन को दिये हैं।
रोड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक शशांक मिश्रा ने बताया कि भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-12 पर गौहरगंज से भोपाल के मध्य फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण के लिये 48.71 किलोमीटर की लम्बाई का कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा भारत शासन से प्राप्त स्वीकृति एवं व्यय पर वर्ष 2017 में अनुबंधित किया गया था। इस मार्ग पर 3 बायपास, 4 ग्रेड सेपरेटर, 5 अंडरपास, 3 बड़े पुल, 13 छोटे पुल तथा 32 पुलियाएँ निर्मित की गई थी। यह कार्य मई-2021 में पूर्ण किया गया था। इस कार्य की निर्माण एजेंसी सीडीएस इण्डिया प्रा.लि. नई दिल्ली थी तथा इसके अथॉरिटी इंजीनियर थीम इंजीनियर सर्विसेस जयपुर नियुक्त थे। विभाग द्वारा थीम इंजीनियरिंग कम्पनी द्वारा गत 5 वर्ष में प्रदेश में किये गये सभी निर्माण कार्यों के तकनीकी ऑडिट किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से भोपाल और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा एवं 24 जुलाई, 2022 की रात कलियासोत बाँध के गेट खोले जाने से पानी के अप्रत्याशित बहाव के फलस्वरूप कलियासोत नदी पर बने वृहद पुल की अप्रोच सर्विस रोड के किनारे बनाई गई लगभग 40 मीटर लम्बी सुरक्षा दीवार खिसकने से गिर गई, जिससे एक तरफ की सर्विस लेन का कटाव हो गया। वर्तमान में पुल को कोई क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पानी के तेज बहाव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 25 हजार बोरी रेत भर कर कटाव की पिचिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कार्य की मरम्मत और पुनर्निर्माण किये जाने में लगभग 4 माह का समय लगेगा। यह सम्पूर्ण कार्य ठेकेदार कम्पनी मेसर्स सीडीएस इण्डिया लिमिटेड और पाइल फाउण्डेशन द्वारा शत-प्रतिशत अपने व्यय पर किया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved