img-fluid

आज सुबह तिलवारा में मिली बादल की लाश

July 25, 2022

  • मर्ग कामय कर शव को पीएम के लिए भेजा, मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत ग्राम मंगेली स्थित नर्मदा पुल के पास 23 जुलाई की शाम को अपनी प्रेमिका को गोली माकर हत्या करने के बाद पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक बादल पटेल का वह आज सुबह तिलवारा घाट के पास पुलिस और गोताखोरों की टीम को बरामद हुआ है। घटना के बाद से ही टीम बादल पटेल के शव की तलाश के लिए जुटी थी। जिसके बाद आज सुबह बादल का शव पानी में उतराता मिला। बादल का शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस मामले की गुत्थी सुलजाने बारीकी से हर पहलु की जांच कर रही है।



जानकारी हो कि थाना बरेला चौकी गौर अंतर्गत 23 जुलाई को नर्मदा पुल पर एक कार के खडे होने की सूचना पर चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा को पुल के उपर कार क्रमंाक एमपी 20 सीजे 9414 में एक युवती की लाश मिली थी। जिसकी गोलीमाकर हत्या कर दी थी। पतासाजी पर युवती का नाम अनिभा केवट निवासी रामपुर पता लगा था। वहीं कार का पतासाजी करने पर जानकारी लगी की कार नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड थी। वहीं कार मालिक ने जाकारी दी थी कि कार इंद्रा नगर रांझी निवासी दोस्त बादल पटेल सुबह ले गया था।

Share:

हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकली संस्कार कांवड़ यात्रा

Mon Jul 25 , 2022
जगह-जगह कांवडिय़ों का हुआ स्वागत, आकर्षक झांकियों ने मोहा लोगों का मन जबलपुर। संस्कारधानी की गौरव संस्कार कांवड़ यात्रा आज सोमवार को प्रात: 7 बजे नर्मदा ग्वारीघाट से प्रारंभ हुई। पावन माह सावन के आज दूसरे सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त माँ नर्मदा का जल अपनी कांवड़ में भरकरभोले के जयकारों के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved