img-fluid

हार्ट अटैक आने से पहले ही सूचना दे सकता है AI , रिसर्च में खुलासा

July 25, 2022

नई दिल्ली । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहा है। मेडिकल से लेकर शिक्षा तक में AI का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और इंटरनेट की दुनिया में तो इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है। अब AI को लेकर एक नया दावा किया जा रहा है। एक नई रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हृदय रोगों के बारे में पहले ही जानकारी दे सकता है और दिल के दौरे को भी टाल सकता है।

शोधकर्ताओं ने एक नया एआई विकसित की है जो हृदय धमनियों में पट्टिका के क्षरण का पता लगा सकती है। तकनीक धमनी पट्टिका की निगरानी के लिए ऑप्टिकल सुसंगतता टोमोग्राफी (OCT) छवियों का उपयोग करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पट्टिका के विघटन (क्षरण) से ही दिल के दौरे पड़ते हैं और हृदय संबंधी गंभीर रोग होते है। OCT एक ऑप्टिकल इमेजिंग तकनीक है जिसका इस्तेमाल रक्त वाहिकाओं के भीतर हृदय की मांसपेशियों तक रक्त ले जाने वाली कोरोनरी धमनियों की 3D तस्वीरें बनाने के लिए किया जा सकता है।


ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब पट्टिका क्षरण को खोजने के लिए OCT का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी इसका इस्तेमाल होते रहा है लेकिन पहली बार इसके साथ एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे परिणाम के सटीक आने की संभावना है। इस शोध का नेतृत्व करने वाले झाओ वांग चीन के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।

रिसर्च में लिखा है कि नई एआई तकनीक में दो प्राथमिक चरण हैं, जहां पहला एआई मॉडल यानी तंत्रिका नेटवर्क मूल छवि का विश्लेषण करता है और पट्टिका के क्षरण की जानकारी पहले देता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक एआई वाली नई तकनीक पट्टिका में क्षरण की जानकारी 80 फीसदी तक सटीक देती है और वॉल्व के खराब होने की जानकारी 73 फीसदी सटीक देता है।

Share:

80W फास्ट चार्जिंग वाले OPPO के इस फोन की पहली सेल शुरू, जानें कीमत व ऑफर

Mon Jul 25 , 2022
नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) ने हाल ही में एक नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 8 5G और OPPO Reno 8 Pro 5G लॉन्च किये गए हैं. जहां इस सीरीज का प्रो मॉडल पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved