इन्दौर। गौतमपुरा में कल मिली एक युवती की लाश के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अब बेसन की बोरी के माध्यम से हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि बेसन का प्रोडक्ट सतना में होता है और उस बोरी पर भी वहीं का ट्रेडमार्क लगा हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अभी तक कहां-कहां सप्लाय हुई है।
देहात एसपी भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि कल चंबल नदी के पास रलायता गांव की पुलिया के नीचे बोरी में बंद युवती की लाश मिली थी। उसका पोस्टमार्टम करा लिया गया है। हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। चूंकि उसकी लाश बोरी में भरकर फेंकी गई थी, इसलिए पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
पुलिस सतना की उस बेसन कंपनी के बारे में पड़ताल कर रही है, जिसके बेसन की बोरी में लाश को भरकर फेंका गया था। कल पुलिस ने आसपास के गांवों में इस बात की भी जानकारी खंगाली कि कहीं उनके गांव से तो कोई युवती लापता नहीं हुई, जिसकी बाद में हत्या कर दी गई हो। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया गया था। वेशभूषा के आधार पर युवती ग्रामीण क्षेत्र की लग रही है। उधर बडग़ोंदा पुलिस ठेकेदार हंसराज की हत्या करने वाले उसकी प्रेमिका के पति कन्हैयालाल, साले विजय, राकेश से भी पूछताछ कर रही है। कल उनकी निशानदेही पर लाठी, डंडे जब्त किए गए, जिनका प्रयोग हत्याकांड में किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved