• img-fluid

    भाजपा विधायक बोले, ‘शराब की जगह भांग और गांजा को मिले बढ़ावा’

    July 25, 2022


    रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक ने लोगों को शराब के विकल्प के तौर पर भांग और गांजा का इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने यह भी दावा किया कि भांग और गांजे का इस्तेमाल करने वाले लोग रेप, मर्डर और लूट जैसे अपराध नहीं करते.

    छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि कैसे एक जनप्रतिनिधि इस तरह लोगों को नशा करने का सुझाव दे सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं कि देश में गांजा लीगल हो, तो उन्हें ये मांग अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने रखना चाहिए.

    देशभर में गांजे की बिक्री नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित है. हालांकि, गांजे के पौधे की पत्तियों के इस्तेमाल से बनाई गई भांग की कानूनी रूप से बिक्री पर प्रतिबंध नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शराब पर बैन वाले वादे पर बीजेपी विधायक ने कहा कि हमने पहले भी इस मुद्दे को सदन में उठाया था. अब 27 जुलाई को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी इसे दोबारा उठाया जाएगा.


    बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा, यह मेरी निजी राय है. मैं पहले भी इस मांग को असेंबली में उठा चुका हूं. मैंने कहा था कि अल्कोहल रेप, मर्डर और झगड़ों की वजह है. लेकिन मैंने पूछा कि क्या भांग का इस्तेमाल करने वालों ने कभी बलात्कार, हत्या और डकैती की है?

    बीजेपी विधायक ने कहा, शराब पर प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को सोचना चाहिए कि कैसे हम भांग और गांजा की ओर बढ़ सकते हैं. यह मेरी निजी राय है कि अगर लोग ये चाहते हैं, तो उन्हें ये चीजें दी जानी चाहिए, जिससे हत्या, बलात्कार और अन्य अपराध न हों.

    वहीं, इस बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि नशा किसी भी सूरत में अच्छा नहीं है. सीएम बघेल ने कहा, जब मुंबई में केंद्रीय एजेंसियां 10-10 ग्राम गांजा तक पकड़ने के लिए घूम रही हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि गांजा का इस्तेमाल होना चाहिए. उन्होंने कहा, गांजा प्रतिबंधित है, इसके इस्तेमाल की छूट के लिए उन्हें केंद्र सरकार से अनुमति लेनी चाहिए.

    Share:

    यूनान के जंगलों में भीषण आग हुई विकराल

    Mon Jul 25 , 2022
    एथेंस । यूनान के लेस्बोस द्वीप और उत्तर-पूर्व स्थित ददिया-लेफ्किमी-सूफली (dadiya-lefkimi-sufli) वन राष्ट्रीय उद्यान में आग लगने से स्थिति विकराल हो गई है। प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Prime Minister Kyriakos Mitsotaki) रात स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। लेस्बोस में शनिवार सुबह आग लगी और यह वेटेरा के रिसॉर्ट शहर में पहुंच गई। इस कारण लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved