• img-fluid

    birthday special : Kashmira Irani को है बड़े ब्रेक का इंतजार

  • July 25, 2022

    birthday special : कश्मीरा ईरानी (Kashmira Irani) को है बड़े ब्रेक का इंतजारटेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री कश्मीरा ईरानी वर्षों से अभिनय की दुनिया में किस्मत आजमा रही हैं। इसके बावजूद उन्हें अभी तक खास पहचान नहीं मिल पाई है। 25 जुलाई 1989 को पुणे में जन्मी कश्मीरा ईरानी (Kashmira Irani)  को बचपन से ही अभिनय करने का बड़ा शौक था। उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में पुणे छोड़कर मुंबई आने का फैसला किया।

    अपने सपने को उड़ान देने के लिए वह मुंबई आ गईं और अपनी एक कजन ,जो की एक फैशन डिजाइनर थी, के साथ फैशन स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करने लगी। साल 2007 में कश्मीरा ईरानी (Kashmira Irani)  को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘अम्बर धरा’ में लीड रोल में अभिनय करने का मौका मिला। यह धारावाहिक लगभग डेढ़ साल तक टीवी पर चला,लेकिन कश्मीरा को इससे कोई खास पहचान नहीं मिली। इस दौरान कश्मीरा ने थियेटर में हाथ आजमाया। इसके बाद कश्मीरा धारावाहिक सेवन और धर्मक्षेत्र में नजर आईं।



    कश्मीरा बेहतरीन डांसर भी हैं। कश्मीरा को साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में कश्मीरा ईरानी डांस नंबर में नजर आई थीं। इसके अलावा कश्मीरा ने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सना का रोल प्ले किया था। वहीं ‘भारत’ में वो महक के किरदार में नजर आई थीं। लेकिन इन सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बावजूद कश्मीरा को बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। कश्मीरा अब भी बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिलने के इंतजार में हैं।

    Share:

    इन दो राशि वालो की मुश्किलें बढ़ाएगी गुरु की उल्‍टी चाल, 119 दिन तक रहना होगा सावधान

    Mon Jul 25 , 2022
    नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष (Astrology) में शुभ ग्रह माने गए गुरु 29 जुलाई से मीन राशि (Pisces) में वक्री हो रहे हैं. वे 24 नवंबर 2022 तक वक्री रहेंगे. इस दौरान वक्री गुरु मीन और कन्‍या राशि (Virgo) वालों के लिए अच्‍छा असर नहीं डालेंगे. इन जातकों को गुरु के वक्री रहने के दौरान 119 दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved