img-fluid

देशभर में बीकानेर से चलाए जा रहे थे नकली नोट, 2.70 करोड़ के नोटों के साथ छह गिरफ्तार

July 25, 2022

बीकानेर। नकली नोटों (counterfeit notes) के खिलाफ बीकानेर पुलिस (Bikaner Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात छह लोगों को गिरफ्तार (six people arrested) कर दो करोड़ 70 लाख रुपए के नकली नोट (Fake notes of two crore 70 lakh rupees) बरामद किए हैं। बरामद किए गए सभी नोट 500 और 2000 के हैं। रेंज आईजी ओमप्रकाश ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले में छह आरोपितों को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन बीकानेर से और तीन नोखा से गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में हरियाणा में एक मुख्य आरोपित दीपक को भी हरियाणा पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लाने के लिए बीकानेर से एक टीम हरियाणा भेजी गई है।


आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपितों ने बड़े शातिराना अंदाज से इन नोटों को डिजिटल तरीके से प्रिंट किया है, जिसमें अच्छे क्वॉलिटी के पेपर का इस्तेमाल किया गया है। देखने में यह नोट पूरे तरीके से असली लगते हैं। आरोपितों ने बाजार में नोट चलाने की बजाय मुख्य रूप से हवाला कारोबारियों को इसके लिए चीट किया और हवाला के कारोबार से जुड़े पैसों के लेन-देन में ही इन नोटों का इस्तेमाल किया गया है। नोटों के ऊपर और नीचे पूरी तरह से ओरिजनल नोट इस्तेमाल किए गए। गड्डी के बीच में नकली नोटों का इस्तेमाल किया जाता था।

आईजी ने बताया कि आरोपितों ने देश के अलग-अलग राज्यों में इन नोटों को चलाया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और रैकेट में जुड़े हुए अन्य लोगों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में से दो आरोपिताें के खिलाफ पहले भी इसी तरह हवाला के लेन-देन को लेकर मामला दर्ज है। इनमें एक आरोपित के खिलाफ बीकानेर के बीछवाल और गुजरात के पालनपुर में एक मामला दर्ज है। दूसरे आरोपित के खिलाफ मणिपुर के इम्फाल में भी एक मामला दर्ज है।

आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि लूणकरणसर थाने के दो कांस्टेबल ने रेंज आईजी कार्यालय में इस तरह की सूचना दी थी। इसके बाद पिछले दो महीने से आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही थी और वे खुद इस मामले को देख रहे थे। पहले भी एक बार आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। जानकारी मिली थी कि आरोपित बाहर से खाना ऑर्डर देकर मंगाते हैं। पुलिसकर्मी खाना देने के लिए डिलीवरी बॉय बनकर जाने की पूरी तैयारी में थे लेकिन उस दिन आरोपितों ने खाना नहीं मंगाया। शनिवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और इसके बाद आरोपितों के घर दबिश दी गई। इस दौरान बीकानेर से नोखा के रास्ते तीन आरोपितों को बड़ी मात्रा में नकली नोट ले जाते हुए नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, वहीं जयपुर रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में आरोपितों के ठिकाने से नकली नोट बनाने के काम आने वाली प्रिंटर स्याही और कागज समेत अन्य सामान के साथ बड़ी मात्रा में 500 और 2000 के नकली नोट भी बरामद किए गए।

आईजी ने बताया कि इस मामले में आरबीआई एवं इनकम टैक्स से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सूचना दी गई है। सोमवार को सभी बैंकों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर आरोपितों की ओर से 500 और 2000 के बाजार में चलाए गए सीरीज के नंबरों को लेकर चर्चा की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पार्थ को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा भुवनेश्वर, हाई कोर्ट का आदेश

Mon Jul 25 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार (famous teacher recruitment corruption) मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में ममता कैबिनेट में मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को इलाज के लिए भुनेश्वर ले जाने का आदेश कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने दिया है। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद ईडी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved