विदिशा! प्रदेश में लगातार हो रही बारिश (Rain) के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। बांधों में पानी भी लबालब भर गया है। जिसके चलते कलियासोत डैम (Kaliasot Dam) के 10 गेट खोल दिए गए हैं। कलियासोत डैम (Kaliasot Dam) के गेट खुलने की वजह से बेतवा नदी में भी पानी बढ़ेगा। विदिशा (vidisha) में भी हो रही बारिश के चलते बेतवा नदी उफान (river surge) पर है। ऐसे में कलियासोत डैम के गेट खुलने के बाद बेतवा का जलस्तर बढ़ेगा। जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि कलियासोत रविवार को डैम के 10 गेट खोले गए हैं। इससे बेतवा नदी में जल स्तर बढ़ेगा, जिसके मद्देनजर आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बेतवा नदी के किनारे की बस्तियों पर गांवों पर निगरानी, सजगता और सुरक्षात्मक उपायों के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार सरोज अग्निवंशी बेतवा किनारे बसी नौलखी बस्त में पहुंची, जहां उन्होंने मुनादी पीटकर बस्ती को खाली कराने के निर्देश देकर सुरक्षित स्थान पर लोगों पहुंचने की समझाइश दी गई।
संजय सागर सगड़ बाह परियोजना के अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि एक गेट खोला गया है। उसकी क्षमता बढ़ाकर 50 मी हाईट कर दी गई है। डैम की केपेसीटी 16.52 है जिसमें से 58.489 एमसीएम पानी भरा गया है। ओवर फ्लो 53.04 पर शुरू होगा। इसकी क्षमता 74.5 प्रतिशत बताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved