img-fluid

कोरोना के सक्रिय मरीज 1.52 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 20 हजार से अधिक मामले, 36 की मौत

July 24, 2022


दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (24 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 36 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26,033 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में बढ़ने लगे कोरोना के मामले(Corona Cases In Delhi)
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। वहीं संक्रमण दर 5.04 फीसदी हो गई है। दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं।


मुंबई में कोरोना के 266 नए मामले(Corona Cases In Mumbai)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11.22 लाख हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,336 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में महामारी की शुरुआत से अबतक मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है। राज्य में ठीक हो चुके कुल लोगों की कुल संख्या 78,69,591 हो गई है।

Share:

जब सेल्फी लेने गए Ranbir Kapoor पर भड़कीं हॉलीवुड एक्ट्रेस, जवाब मिला- निकलो यहां से

Sun Jul 24 , 2022
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आजकल जमकर अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन में लगे हुए हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों में भी उनके अच्छे खासे फैन्स हैं. मगर फिर भी कई बार ऐसा हो जाता है कि लोग काफी पॉपुलर सेलेब्स को भी नहीं जानते. अगर बात हॉलीवुड स्टार्स की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved