उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज सावन माह के दूसरे रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर समिति ने आज भी 100 रुपए प्रोटोकाल टिकिट दर्शन व्यवस्था बंद रखी है। परिसर में भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
महाकालेश्वर मंदिर में कल शनिवार दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की तादाद बढऩे लगी थी। हालत यह रही कि कल साढ़े 12 बजे के बाद जैसे ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकाल पहुँचने लगे तो मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण के लिए सबसे पहले श्रद्धालुओं का परिसर में प्रवेश बंद कर दिया। इसके साथ ही तय व्यवस्था के अनुसार कल से ही 100 रुपए प्रोटोकाल टिकिट दर्शन व्यवस्था को भी रोक दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved