भोपाल। मप्र में अब युवाओं के सुझाव लेकर सरकारी योजनाओं को संचालित किया जाएगा। मप्र में राज्य युवा परिषद का गठन किया जाएगा। इसमें एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, स्काउट गाइड के युवाओं को जोड़ा जाएगा। आपके सुझाव और भागीदारी से मध्य प्रदेश की नई युवा नीति तैयार की जाएगी। उसकी टाइमलाइन भी मैं तय कर रहा हूं 12 जनवरी को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा। सभी सरकारी विभागों और सरकारी कॉलेजों में हम युवा सेल का भी गठन करेंगे। जो यूथ पॉलिसी के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा। ये बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जन्म जयंती पर आयोजित युवा महापंचायत में कही।
सीएम ने कहा कि मुझे ये कहते हुए बड़ा दुख होता है कि आजादी में हमारे जिन वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनके बजाए स्वतंत्रता के बाद हमें पढ़ाया गया कि आजादी केवल एक परिवार ने दिलाई। शहीद ए आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, भीमा नायक, टंट्या मामा जैसे वीर योद्धाओं के बारे में नहीं बताया गया। अब हमारी युवा पीढ़ी को आजादी के नायकों के जीवनगाथा से परिचित कराने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
हर साल होगी युवा पंचायत
सीएम ने कहा हम प्रदेश का युवा पुरस्कार भी अलग अलग क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में तो कई पुरस्कार हैं ही लेकिन विशिष्ट उपलब्धि के लिए प्रदेश में युवा पुरस्कार की स्थापना करेंगे, जो क्रिएटिव युवाओं को या संस्था को दिया जाएगा। उसका भी प्रारूप हम लोग तैयार करेंगे। यह युवा पंचायत अब हर साल में 2-3 दिन की जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाएंगे युवा
सीएम ने कहा कि हमने यह तय किया है जो बुजुर्ग हैं उनके लिए तो मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वो तीर्थ करने जाएं। लेकिन जो नौजवान हैं उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए हमने तय किया वो सीमा पर जायेंगे। ताकि उन्हें पता चल सके कि किन परिस्थितियों में रह के हमारे जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। लेह लद्दाख में -14 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान में कैसे हमारे जवान खड़े रह कर भारत माता की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। इसलिए मां तुझे प्रणाम योजना को हमने शुरू किया है। यूथ पंचायत के माध्यम से जिला स्तर पर जो सभी विजेता है, उन विजेताओं को माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा। सीएम ने कहा कि आज मरने की नहीं देश के लिए कुछ करने की जरूरत है और हमारे प्रदेश के युवा कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखते हैं।
भोपाल में बनेगा आजाद प्रेरणा स्थल
सीएम ने कहा मैनें यह तय किया है कि भोपाल में एक उचित स्थान तय करके चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगायी जाएगी। पवित्र माटी को अभी हम शौर्य स्मारक में आजाद प्रेरणा स्थल पर स्थापित करेंगे, लेकिन जब प्रतिमा बनेगी तो उसका आधार बनाने इस माटी का उपयोग किया जाएगा। मध्यप्रदेश जहां था वहां से काफी आगे बढ़ा है लेकिन और आगे बढऩा है। ये महापंचायत केवल कर्मकाण्ड नहीं है, मैं इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता हूं जिससे जुड़कर युवा मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में सहयोग करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved