वॉशिंगटन । संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में इन दिनों गोलीबारी (firing) की घटनाएं आम होती जा रही हैं. इस वजह से वहां रहने वाले लोगों में सुरक्षा को लेकर काफी चिंता देखी गई है. ताजा मामले में शनिवार की सुबह वॉशिंगटन (Washington) के रेंटन शहर (Renton City) में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की सुबह रेंटन के सिएटल उपनगर में एक शूटिंग की वारदात हुई, जिसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं छह अन्य घायल हो गए. जिन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया है. रेंटन पुलिस प्रवक्ता सैंड्रा हैवलिक के अनुसार जानकारी मिली है कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 1 बजे से पहले रेंटन शहर में हुई है.
इलाज के दौरान हुई शख्स की मौत
रेंटन पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर पहुंचने के दौरान उन्हें एक शख्स गंभीर रूप से घायल मिला था. जिसका घटनास्थल पर ही इलाज करने के दौरान मौत हो गई. वहीं शख्स की मदद करने के दौरान पुलिस और दमकल कर्मियों को एक बड़ी और उत्तेजित भीड़ का सामना करना पड़ा. फिलहाल छह अन्य पीड़ितों को भी गोली लगी है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पतालों में हो रहा है.
इस साल अमेरिका में 302 गोलीबारी की घटना
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल पूरे अमेरिका में गन वायलेंस के कारण तकरीबन 302 से ज्यादा गोलीबारी की घटना हुई है. वहीं अमेरिका में लगातार बढ़ रही गोलीबारी की घटना के मद्देनजर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने के लिए उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने की आवश्यकता की बात कही है.
बता दें की 24 मई को टेक्सास के उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल (Robb Elementary School) में एक दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें 19 बच्चों सहित कई लोग मारे गए थे. वहीं 1 जून को ओक्लाहोमा के तुलसा शहर के एक अस्पताल के कैंपस में गोलीबारी की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved