• img-fluid

    WI vs Ind : दूसरा वनडे आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

  • July 24, 2022

    पोर्ट आफ स्पेन। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) और भारत (India) के बीच दूसरा वनडे मैच (2nd ODI match) रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा। यह मुकाबला त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। यह मैच ‘डीडी स्पोर्ट्स’ पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच को ‘फैनकोड’ ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।

    पहले मैच में तीन रन से जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पूरी कोशिश करेगी कि वे सीरीज में बराबरी हासिल करें तो वहीं भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।


    भारतीय टीम पहले वनडे में जीत हासिल करने वाली प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, लगातार प्रभाव छोड़ने में नाकाम हो रहे प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर किया जा सकता है। कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह या आवेश खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

    संभावित एकादश: धवन (कप्तान), गिल, अय्यर, सूर्यकुमार, सैमसन (विकेटकीपर), हूडा, अक्षर, शार्दुल, सिराज, चहल और अर्शदीप।

    वेस्टइंडीज को भले ही पहले मैच में हार मिली है, लेकिन वे बिना किसी बदलाव के उतरना चाहेंगे। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में दिखाया था कि उनकी क्षमता क्या है। शे होप का लगातार फेल होना टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, कैरेबियन टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेगी।

    संभावित एकादश: होप, किंग, ब्रूक्स, मेयर्स, पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), पॉवेल, होसैन, शेफर्ड, जोसेफ, मोती और सील्स।

    अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 137 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 68 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं। अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत लगातार पिछली चार सीरीज जीत चुका है।

    Share:

    हिन्दुत्व में समग्र मानवीय अनुभूति

    Sun Jul 24 , 2022
    – ह्रदय नारायण दीक्षित हिन्दुत्व भारत की प्रकृति है और संस्कृति भी। यह भारत के लोगों की जीवनशैली है। इस जीवनशैली में सभी विश्वासों के प्रति आदर भाव है। लेकिन भारतीय राजनीति के आख्यान में हिन्दुत्व के अनेक चेहरे हैं। उग्र हिन्दुत्व, मुलायम (साफ्ट) हिन्दुत्व, साम्प्रदायिक हिन्दुत्व आदि अनेक विशेषण मूल हिन्दुत्व पर आक्रामक हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved