विधानसभा एक…..युवाओं को दी तवज्जो, संघ और संगठन का दिखा समन्वय
विधानसभा चुनाव हारे गुप्ता को मिला फ्री हैंड, 15 हजार वोटों से भार्गव और सभी पार्षद दोगुने मतों से जीते
इंदौर। संजीव मालवीय
नगर निगम चुनाव (Municipal elections) के पहले एक नंबर विधानसभा (number one assembly) को कांग्रेस (Congress) के किले के रूप में बनाने की चर्चा जोरों पर थी, जिसे भाजपाइयों ( BJP) द्वारा नहीं ढहा पाने का दावा किया जा रहा था। खुद विधायक संजय शुक्ला (anjay Shukla) इस बात को लेकर आशान्वित थे कि वे एक नंबर से बड़ी लीड ( Lead) लेंगे, क्योंकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) को साढ़े आठ हजार के करीब वोटों से हराया था, लेकिन हुआ उलटा ही। संजय शुक्ला यहां से दोगुने वोट से हार गए।
दरअसल निगम चुनाव से पहले भाजपा संगठन (BJP organization) की रणनीति के तहत युवा चेहरों को इस क्षेत्र में प्राथमिकता देने की मांग उठी थी और हुआ भी यही। चुनाव हारने के बाद माना जा रहा था कि सुदर्शन गुप्ता की जगह पार्टी यहां से किसी नए नेता को खड़ा करेगी और उसके हाथ में चुनाव की कमान देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुप्ता की दिल्ली और भोपाल में राजनीतिक पकड़ और संगठन द्वारा गुप्ता को क्षेत्र में फ्री हैंड देने से एक नंबर में जो चुनावी रणनीति बनी और भाजपा के नेताओं को एक जाजम पर बिठाया, उससे ऐसे नेता भी चुनाव हार गए, जिनका क्षेत्र में एकाधिकार था। इनमें प्रीति अग्रिहोत्री जैसा नाम भी शामिल रहा। वार्ड क्रमांक 11 में मांगीलाल रेडवाल जैसे नेता जो पांच बार से लगातार पार्षद रहे, उन्हें घर बैठना पड़ा। इस वार्ड में बिना किसी गुटबाजी के कमल वाघेला जैसे नाम को आगे बढ़ाकर टिकट दिया। यही नहीं, युवाओं को तवज्जो देने का फायदा भी भाजपा को मिला, जिसमें 1 में महेश चौधरी, 3 में शिखा दुबे, 4 में बरखा मालू, 6 में संध्या यादव, 7 में भावना मिश्रा, 9 में राहुल जायसवाल, 12 में सीमा डाबी, 13 में पराग कौशल और वरिष्ठ नेताओं में निरंजनसिंह चौहान को 5 तथा अश्विन शुक्ला को 14 नंबर से टिकट देकर जीता लाए। यहां 15 में से केवल 3 सीटें कांग्रेस और एक निर्दलीय के हाथ में आ पाई। जिस एक नंबर किले पर कांगे्रसियों को गर्व था, अब उसी पर वे सोचने को मजबूर हो गए हैं। 15 हजार 702 वोटों से यहां से हारे संजय शुक्ला को अब एक बार फिर अगले साल विधानसभा चुनाव में यहां ताकत झोंकना पड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved