भोपाल। प्रदेश में पटवारी, राजस्व निरीक्षक और लिपिक नायब तहसीलदार बन सकेंगे। राजस्व विभाग ने विभागीय परीक्षा के माध्यम से नायब तहसीलदार के 62 पदों को भरने का निर्णय लिया है। परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन सूची तैयार होगी।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों की काफी समय से मांग थी कि नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाए। विभाग के बढ़ते काम और रिक्त पदों की स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार के 62 पदों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया है। इससे लंबित राजस्व के प्रकरणों को सुलझाने में मदद मिलेगी। मध्य प्रदेश जूनियर सेवा नियम 2011 में पांच प्रतिशत पद लिपिक संवर्ग, पटवारी और राजस्व निरीक्षक से सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरने का प्रविधान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved