• img-fluid

    स्टूडेंट्स ने शुरू किया अनोखा प्रदर्शन, छात्राओं को गोद में बिठाकर कर रहे प्रदर्शन

  • July 22, 2022

    नई दिल्ली: मोरल पुलिसिंग (moral policing) के खिलाफ केरल के त्रिवेंद्रम (Trivandrum of Kerala) में कॉलेज स्टूडेंट का एक अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस विरोध प्रदर्शन में छात्र-छात्राएं एक दूसरे को अपनी गोद में बिठा रहे हैं. दरअसल स्थानीय लोगों की एक हरकत की वजह से छात्र-छात्राओं (students) ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. जो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा है.

    दरअसल यह विरोध प्रदर्शन कॉलेज ऑफ इंजीनयरिंग त्रिवेंद्रम (College of Engineering Trivandrum) के छात्रों द्वारा किया जा रहा है. कॉलेज के पास ही एक पुराना बस स्टैंड है, जहां अक्सर कॉलेज के छात्र-छात्राएं बैठकर बातें करते हैं. इस दौरान लड़के-लड़कियां साथ-साथ बैठे रहते थे लेकिन यह बात स्थानीय लोगों को पसंद नहीं थी. ऐसे में कुछ लोगों ने बस स्टैंड की बेंच को तीन अलग-अलग सीटों में काट दिया, जिससे लड़के-लड़कियां साथ-साथ ना बैठें.


    मोरल पुलिसिंग के विरोध में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ‘लैपटॉप’ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसमें छात्र-छात्राएं बस स्टैंड की इन्हीं अलग-अलग सीटों पर बैठकर और अपने दोस्तों को अपनी गोद में बिठाकर फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस विरोध प्रदर्शन को ‘लैपटॉप’ कहा जा रहा है.

    इस विरोध प्रदर्शन को लेकर छात्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस से पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की. हमारी लड़ाई स्थानीय लोगों से नहीं है बल्कि यह लोगों को शिक्षित करने के लिए है ताकि वह लोगों में लिंग के आधार पर भेद ना करें. हम जानते हैं कि समाज एक रात में नहीं बदलने वाला लेकिन लोगों को छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद कर देना चाहिए. इस धरना प्रदर्शन पर छात्रों को बड़ी संख्या में सपोर्ट मिल रहा है. वहीं नगर निगम ने भी नए बस स्टैंड का निर्माण कराने का फैसला किया है.

    Share:

    विकास दुबे केस में SC का बड़ा फैसला, रिपोर्ट सार्वजनिक करने का दिया आदेश

    Fri Jul 22 , 2022
    कानपुर। कानपुर (Kanpur) के चर्चित बिकरू कांड मामले (famous bikaru case) में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) को जांच समिति की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि विकास दुबे मुठभेड़ मामले (vikas dubey encounter case) में आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में सिफारिशों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved