यूजीन। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Olympic Champion Neeraj Chopra) ने यहां पहले प्रयास में 88.39 मीटर के शानदार थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल (world championship finals) के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पदक के प्रबल दावेदार 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नीरज ने गुरुवार को यहां पुरुषों के भाला फेंक ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत की और 88.39 मीटर की दूरी का थ्रो किया। यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। मेडल राउंड रविवार को होगा। दो क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप में 83.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। ग्रेनाडा के गत चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और एक अन्य भारतीय रोहित यादव ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved