भोपाल। सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उसके साथियों पर वनकर्मी को गोली मारने का आरोप है। पीडि़त वनकर्मी संजीव शुक्ला ने मोरवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक विधायक बेटे को गिरफ्तार तक नहीं किया है। पुलिस विधायक के बेटे पर पूरी तरह से मेहरबान है।
वनकर्मी ने दो दिन पहले एमपी-यूपी बॉर्डर के खनहना बैरियर पर कोयले ट्रक रोका था। इससे नाराज विधायक के बेटे और उसके साथियों ने उसे जमकर पीटा। गोली मार दी। इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। साथ ही वन विभाग के आला अधिकारी भी मौन हैं।
चोरी का कोयला निकालने को लेकर हुआ विवाद
घटना की मुख्य वजह वन विभाग के चेक पोस्ट से चोरी के कोयले से लदे ट्रक को बिना जांच के निकलवाने का है। मोरवा थाना क्षेत्र से एनसीएल की खदानों से कोयला की चोरी की जाती है। इसे एमपी-यूपी या अन्य राज्यों के कोल मंडियों में बेचा जाता है। इसी ट्रक को चेक पोस्ट से निकालने को लेकर विवाद हुआ। विधायक का बेटा चोरी के कोयले के ट्रक बिना जांच के निकलवाना चाहता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved