• img-fluid

    राजधानी के सरकारी स्कूल में छात्रा की हत्या की कोशिश

  • July 22, 2022

    • पानी की बॉटल में मिला दिया जहर, पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल। राजधानी के रातीबढ़ स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्रा को पानी में जहर देकर हत्या करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि लड़की ने पानी पीने से पहले अदबू आने पर बॉटल का पानी फैंक दिया था। इसके बाद में उसने मामले की सूचना अपनी टीचर को दी। आस पास तलाशी लेने पर पालिटिन में संदिग्ध जहर मिला है। जिसके बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। पुलिस जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।



    एसआई मनोज दबे के मुताबिक 13 वर्षीय किशोरी थाना क्षेत्र में रहती है। वह शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम डोबरा में कक्षा आठवीं की छात्रा है। कल वह रोजाना की तरह स्कूल पहुंची थी। जहां पर दोपहर में लंच करने के बाद वह क्लास रूम के बाहर रखी बोतल से पानी पीने पहुंची। जैसे ही उसने पानी की बोतल को मुंह से लगाया तो उसे बोलत से एक अजीब सी दुर्गन्ध आई। इसके बाद उसने उस पानी को फेंक दिया और अपनी क्लास टीचर को पूरी घटना बताई। इसके बाद स्कू ल स्टाफ ने परिसर में तलाशी ली तो उन्हें एक पॉलीथिन मिली, जिसमे संदिग्ध जहर जैसा पाउडर मिला। इसके बाद स्कू ल प्रभारी नीलकमल शिवहरे में थाने पहुंच कर शिकायती आवेदन दिया। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने संदिग्ध जहर का पाउडर जब्त कर अज्ञात के खिलाफ नुकसान पहुंचाने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस उक्त संदिग्ध जहर को फ ॉरेंसिक लेब में जांच के लिए भेजेगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    स्कूल छोडऩे वाले बच्चों को ढूढऩे निकलेंगे अफसर

    Fri Jul 22 , 2022
    राज्य शासन ने पढ़ाई निरंतर रखने के दिए निर्देश, जिला शिक्षा अधिकारियों को बनाया नोडल भोपाल। राज्य शासन ने शाला त्यागने वाले ऐसे बच्चे, जिनके अभिभावक में से कोई एक या दोनों की मृत्यु मार्च 2020 के बाद हुई है, की शिक्षा निरंतर रखने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved