img-fluid

रूस ने दिए व्यापक युद्ध के संकेत, अमेरिका और ब्रिटेन देंगे यूक्रेन को हथियार

July 22, 2022

कीव/वाशिंगटन। अमेरिका (America) और उसके सहयोगी देशों (allied countries) ने पूर्वी दोनबास (Eastern Donbas) में भीषण युद्ध (fierce War) के बीच यूक्रेन (Ukraine) को और अधिक रॉकेट प्रणालियां, गोला बारूद और अन्य सैन्य मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। उधर मॉस्को (moscow) ने व्यापक स्तर पर युद्ध के संकेत दिए हैं। इस पर अमेरिका ने जहां यूक्रेन में सैन्य मदद बढ़ाने की घोषणा की वहीं ब्रिटेन ने कहा कि वह उसे 1,600 एंटी टैंक हथियारों की सप्लाई करेगा।

ब्रिटेन ने कहा है कि वह कीव को और भी घातक हथियार जल्द ही सप्लाई करने जा रहा है। दरअसल, रूस की योजना दोनबास के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र से परे और अधिक यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा जमाने की है। इसे देखते हुए यूरोपीय आयोग ने ईयू सदस्यों से रूसी ऊर्जा पर निर्भरता दूर करने के लिए प्राकृतिक गैस की मांग कम करने की अपील की है। उधर, दुनियाभर के करीब 50 रक्षा नेताओं की डिजिटल बैठक खत्म होने के बाद अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि सहयोगियों और साझेदारों को युद्ध खत्म करने के प्रयासों की ओर प्रतिबद्ध रखना ‘कड़ी मेहनत’ का काम होगा।


लंबा चल सकता है युद्ध
डिजिटल बैठक में अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह युद्ध कब तक चल सकता है, लेकिन अमेरिकी सेना के जनरल मार्क मिले ने संकेत दिया है कि यह लंबे समय तक चल सकता है। मिले ने कहा, दोनबास में भीषण युद्ध जारी है और किसी भी पक्ष को बढ़त मिलने तक इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। अमेरिका ने कहा वह यूक्रेन को रॉकेटों के साथ अतिरिक्त तोपें भी भेजने वाला है।

ईयू ने रूस के खिलाफ लगाए और प्रतिबंध
यूरोपीय संघ (ईयू) ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। इनमें सोने के आयात और उच्च तकनीक वाली कुछ वस्तुओं के निर्यात नियंत्रण को कठोर बनाना शामिल है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन ने कहा, क्रेमलिन के खिलाफ दीर्घकालिक प्रतिबंध मॉस्को को एक मजबूत संकेत भेजेंगे कि हम अधिक से अधिक समय तक अपना दबाव बनाए रहेंगे।

रूस-यूरोप गैस पाइपलाइन फिर शुरू
रूस से यूरोप के लिए पिछले 10 दिनों से बंद पड़ी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन शुरू हो गई है। पाइपलाइन को नियमित रखरखाव के चलते 10 दिनों से बंद किया गया था। हालांकि, गैस का फ्लो पूरी क्षमता से काफी कम होने की उम्मीद है। इस पाइपलाइन से जर्मनी की गैस आपूर्ति का लगभग एक तिहाई हिस्से की पूर्ति की जाती है। ऑपरेटर नॉर्ड स्ट्रीम एजी ने पुष्टि की कि बृहस्पतिवार सुबह गैस पाइपलाइन शुरू हो गई है।

रूस के 15,000 सैनिक मारे गए
अमेरिका ने अनुमान जताया है कि यूक्रन-रूस युद्ध में अब तक रूस के 15,000 सैनिक मारे गए हैं और करीब 45,000 लोग घायल हुए हैं। सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने कहा कि कीव में मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं रहा। उन्होंने कहा, यूक्रेन को भी नुकसान हुआ है लेकिन शायद उससे थोड़ा कम।

Share:

कोरोना से संक्रमित हुए KL राहुल, WI के खिलाफ T20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

Fri Jul 22 , 2022
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज (India’s star batsman) लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) गुरुवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव (positive in covid-19 test) पाए गए. अब उनका 29 जुलाई से तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five match T20 series) में खेलना संदिग्ध है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved