img-fluid

अरुणाचल प्रदेशः चीन सीमा से असम के 19 मजदूर लापता, दो सप्ताह से कोई सुराग नहीं

July 22, 2022

गुवाहाटी। चीन सीमा (bordering China) से लगते अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुरुंग कुमे जिले (Kurung Kume District) में 19 मजदूर पिछले करीब दो सप्ताह से लापता हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि ये मजदूर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-China International Border) पर जिले के दामिन सबडिवीजन के सुदूर हुरी इलाके में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के तहत एक परियोजना के लिए सड़क निर्माण में काम करते थे। इन्हें एक स्थानीय निजी ठेकेदार ने काम पर रखा था।

बताया जा रहा है कि ये सभी असम के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री किरिन रिजिजू के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।


जानकारी के अनुसार, ये सभी ईद पर घर जाना चाहते थे, लेकिन इन्हें ठेकेदार ने छुट्टी नहीं दी। मजदूर ठेकेदार को बिना सूचित किए पांच जुलाई की रात को शिविर से निकल पड़े। बाद में पता चला कि वे लापता हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने खुद ही उनकी पहले काफी खोजबीन की, लेकिन जब किसी तरह कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी।

कुरुंग कुमे जिले के एसपी अभिमन्यु पोसवाल ने 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एक मीसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्योंकि हेडक्वार्टर से हुरी काफी दूर है, इसलिए जानकारी भी पुलिस को करीब तीन दिन बाद मिली। हम लोगों ने टीम भेजी है। क्योंकि यहां पर घना जंगल और नदी के तेज बहाव के कारण लापता लोगों को खोजने में दिक्कत आ रही है।

जंगल में कुछ निशान मिले हैं
एसपी अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि जंगल में हमें कुछ निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि कहीं पर कुछ जूते मिले हैं तो कहीं पर भोजने करने के निशान भी मिले हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस हर बिंदुओं पर काम कर रही है।

Share:

US: जो बाइडन बोले-उन्हें कैंसर, व्हाइट हाउस ने दी सफाई, कहा-पद संभालने से पहले हो चुके ठीक

Fri Jul 22 , 2022
वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने एक भाषण में दावा किया कि उन्हें कैंसर है। इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग चौंक गए। इसके बाद व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि राष्ट्रपति पिछले दिनों की बात कर रहे थे। पद संभालने से पहले उन्हें मेलेनोमा त्वचा कैंसर हुआ था जिसका निदान हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved