नई दिल्ली: Android यूजर्स Google Play Store के जरिए Apps डाउनलोड करते हैं. जबकि iPhone यूजर्स App Store से ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. Apple की तरह Google भी प्ले स्टोर पर ऐप्स को लिस्ट करने से पहले उसकी सिक्योरिटी चेक करता है. लेकिन, कई बार स्कैमर्स मैलेवयेर ऐप्स को प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा देते हैं.
ये ऐप्स ना केवल यूजर्स के डेटा की चोरी करते हैं बल्कि उनके बैंक अकाउंट से भी पैसे निकालने की ताक में रहते हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इसको लेकर क्लाउंड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ने रिपोर्ट किया है.
नई रिपोर्ट के अनुसार, Google ने प्ले स्टोर से 50 से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया है क्योंकि इन ऐप्स में मैलवेयर पाए गए. रिपोर्ट में Zscaler ने बताया कि इसकी ThreatLabz टीम ने Google Play पर कुछ ऐप्स में मैलवेयर पाया. ये ऐप्स तीन मैलवेयर Joker, Facestealer और Coper से प्रभावित थे.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ज्यादातर ऐप्स में Joker malware पाया गया है. ये मैलवेयर काफी ज्यादा खतरनाक है. इस मैलवेयर के जरिए एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट किया जाता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Joker मैलवेयर गूगल के ऑफिशियल ऐप स्टोर पर जगह बनाने में कामयाब हो जाता है.
इसके लिए स्कैमर्स इसके ट्रेस कोड को अपडेट कर लेते हैं. ये मैलवेयर SMS मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस की जानकारी चुरा लेता है. इसके अलावा ये यूजर्स को प्रीमियम वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP) के लिए साइन इन करवा देता है. अच्छी बात ये रही कि गूगल को जैसी ही इसकी जानकारी दी गई उसने इन ऐप्स को हटा दिया. लेकिन, इससे दिक्कत नहीं दूर हुई क्योंकि इन ऐप्स को हजारों लोगों ने डाउनलोड कर लिया था.
इन ऐप्स में पाया गया मैलवेयर:
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved