img-fluid

पिछले साल की तुलना में इंदौर में अब तक तीन गुना बारिश

July 21, 2022

इंदौर। शहर में इस साल मानसून मेहरबान है। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक करीब तीन गुना बारिश हो चुकी है। मानसून आए अभी एक माह ही हुआ है और शहर की औसत बारिश का आधा कोटा भी पूरा हो चुका है। अच्छी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब भी लबालब हो चुके हैं। आने वाले दिनों में शहर में और अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर पिछले साल अब तक कुल 6.4 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई थी, वहीं इस साल यह आंकड़ा 17.6 इंच पर पहुंच चुका है, जो करीब तीन गुना ज्यादा है। ऐसा नहीं है कि इंदौर के शहरी क्षेत्र में ही अच्छी बारिश है, बल्कि शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले साल की तुलना में बारिश के आंकड़े काफी ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार बंगाल की खाड़ी में बने कुछ सिस्टम से इंदौर को काफी अच्छी बारिश मिली है, जबकि पिछले साल ऐसे सिस्टम नहीं मिले थे। पिछले साल जब बारिश हुई थी, तब भी तेज बारिश के ऐसे स्पेल नहीं मिले थे, जब एक ही दिन में दो से चार इंच तक बारिश दर्ज हो।


पिछले साल गौतमपुरा था सबसे आगे, इस साल सबसे पीछे

मौसम विभाग द्वारा इंदौर जिले में कुल पांच केंद्रों पर वर्षामापी यंत्रों द्वारा बारिश की गणना की जाती है। इनमें इंदौर में विमानतल पर, इसके अलावा महू, सांवेर, देपालपुर और गौतमपुरा में बारिश को रिकार्ड किया जाता है। पिछले साल अब तक हुई बारिश की तुलना इस साल अब तक हुई बारिश से करने पर सामने आता है कि पिछले साल अब तक सबसे ज्यादा 10.6 इंच बारिश गौतमपुरा में रिकार्ड की गई थी, वहीं इस साल गौतमपुरा जिले में सबसे पीछे चल रहा है। गौतमपुरा में अब तक 11.8 इंच बारिश ही हुई है। यह पिछले साल से तो ज्यादा है, लेकिन इस साल अन्य केंद्रों की अपेक्षा सबसे कम है। इस साल अब तक सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में 17.9 इंच के रूप में रिकार्ड हुई है।

अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, 24 से फिर अच्छी बारिश

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले एक-दो दिन मौसम साफ ही रहेगा, क्योंकि अभी इंदौर पर कोई मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक सिस्टम का असर इंदौर पर 24 जुलाई से देखने को मिलेगा। तब 24 से 27 के बीच अच्छी बारिश की उम्मीद है।

एक नजर 21 जुलाई तक पिछले साल और इस साल बारिश पर

मौसम केंद      2021  2022

इंदौर    6.4    17.6

महू    5.5    13.7

सांवेर   5.9    14.6

देपालपुर 9.9    17.9

गौतमपुरा       10.6   11.8

(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, आंकड़े इंच में)

Share:

8 साल में देश में हर तीसरी नई गाड़ी होगी इलेक्ट्रिक, आएगा बड़ा बदलाव

Thu Jul 21 , 2022
नई दिल्ली: ग्रीन एनर्जी (Green Energy) पर फोकस और महंगे होते डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) के कारण दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड (EV Demand) बढ़ रही है. भारत में सरकार से मिल रही सब्सिडी (EV Subsidy) भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की मांग को तेज कर रही है. पिछले कुछ महीनों के दौरान आग लगने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved