• img-fluid

    कोरोना के दो दिनों में 15 मरीज मिलने से लोगो में दहशत, कोरोना पकड़ रहा रफ्तार

  • July 21, 2022

    सीहोर। जिले में लगातार की जा रही जांच में कोरोना के मरीजो की सं या लगातार मिलने से लोगो में भय व दहशत का माहौल है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीज न मिलने से लोगो ने चैन की सांस ली थी, लेकिन इस मौसम में पुन: एक बार कोरोना के मरीजो का लगातार मिलना लोगो में डर उत्पन्न कर रहा है। जिस र तार से मरीज मिल रहे हैं उससे कई आमजन को परेशानी खड़ी न हो जाए। 20 तारीख को ही सात मरीज मिले वहीं 19 तारीख को 8 मरीज मिले थे। जिले में अब उपचारार्थ मरीजो की सं या 30 तक पहुंच गई है। इस प्रकार दो दिनों में 15 मरीज जिले में मिलें है जिससे लोगो में दहशत फैल रही है।
    बुधवार को मिले सात मरीजो में चार मरीज बुदनी विकासखण्ड के हैं जिसमें एक बांया एवं बुदनी के वार्ड 01, 02, 03, 04 के निवासी है। आष्टा के आनंदीपुरा से 01, कस्बा सीहोर एवं इछावर के कचानारिया से 01-01 व्यक्ति संक्रमित मिला है। इस तरह कुल सात मरीज मिले हैं। 19 जुलाई को आठ मरीज मिले थे, जिनमें बुदनी के 03 व्यक्ति पॉजीटिव थे जो वार्ड 04 ओर 08 के निवासी हैं, श्यामपुर के नयापुरा से 01, आष्टा से 01, सीहोर पुलिस लाईन तथा सैकड़ाखेड़ी के एक-एक व्यक्ति पॉजीटिव थे, इछावर से 01 संक्रमित मिला है। संक्रमितो में 02 महिलाए तथा 06 पुरूष है। सभी संक्रमित मरीजो को सीहोर में ही उपचारार्थ रखा गया है। इनमें कोई भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। लगातार जांच होने के बाद संक्रमित मरीजो के मिलने से लोगो में भय का माहौल है।


    इनका कहना है
    गर्म से ठंडा मौसम होने के कारण सर्दी जुकाम और बुखार तेजी से फैल रहा है। इस कारण कोरोना के मरीज मिल रहे हैं जो संदिग्ध मरीज मिल रहा है उसको हम यही भर्ती करके उसकी मॉनिटरिंग कर रहे है और उपचार कर रहे हैं। अभी तक की स्थिति में कोई भी मरीज गंभीर नहीं है ओर ना ही आक्सीजन की आवश्यकता पड़ी है। कोरोना के मरीज बढ़ रहे है इसलिये 18 से 59 आयु के सभी लोगो से अपील है कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रीकाशन डोज की नि:शुल्क व्यवस्था शुरू की है अधिक से अधिक लोग डोज लगवाकर कोरोना के प्रति सजग रहे हैं और कोरोना नियमो का पालन करें, बीमारी की अनदेखी न करें।
    डॉक्टर नवीन मेहर, आरएमओ जिला चिकित्सालय

    Share:

    भाजपा का नगर पालिका में बहुमत भाजपा ने 16 वार्ड, कांग्रेस के आए

    Thu Jul 21 , 2022
    चार वार्ड,20 में समाजवादी पार्टी और वार्ड एक में निर्दलीय ने मारी बाजी जीत के बाद सभी ने निकाले विजय जुलूस वार्ड 10 में 23 साल बाद कांग्रेस जीती वार्ड 5 में भाजपा ने कांग्रेस के मजबूत किले को ढाया,सात वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जमानत जप्त 6 वार्ड में तीसरे नंबर पर रही, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved