img-fluid

IRE vs NZ : मिचेल ब्रेसवेल ने रचा इतिहास, पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

July 21, 2022

नई दिल्ली। मिचेल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (t20 international cricket) में अपने पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑफ स्पिनर (off spinner) ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ (IRE vs NZ) दूसरे टी20 में यह कारनामा किया. करियर का दूसरा टी20 (Second T20 of career) खेल रहे ब्रेसवेल ने 5 गेंद पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 88 रन से बड़ी जीत दिलाई. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम 13.5 ओवर में 91 रन पर सिमट गई. इस तरह से कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।


31 साल के मिचेल ब्रेसवेल अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा मैच खेल रहे थे. पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. जब वे गेंदबाजी करने आए, तब आयरलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 86 रन था. उनके पहले ओवर की पहली गेंद पर मैगर्थी ने चौका लगाया और फिर दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर मार्क एडायर डीप मिडविकेट पर फिलिप के हाथों कैच आउट हुए. अगली गेंद पर मैगर्थी भी फिलिप के हाथों में कैच थमा बैठे।

हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज
अब ब्रेसवेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था. 5वीं गेंद पर क्रेग यंग ने शॉट खेला और वे बैकवर्ड प्वाइंट पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट हुए. इस तरह से हैट्रिक पूरी हुई. ब्रेसवेल टी20 में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले जैकब ओरम और टिम साउदी यह कारनामा कर चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से डेन क्लीवर ने नाबाद 78 रन बनाकर स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचाया। उन्होंने 55 गेंद का सामना किया. 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा फिन एलेन ने भी 20 गेंद पर 35 रन बनाए।

जवाब में आयरलैंड का स्कोर एक समय बिना विकेट के 23 रन था, लेकिन टीम ने अगले 22 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए. इस तरह से स्कोर 5 विकेट पर 45 रन हो गया. मार्क एडायर ने सबसे अधिक 27 रन बनाए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को भी 3 विकेट मिले। इसके अलावा जैकब डफी ने भी 2 विकेट झटके. सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा किया था।

Share:

देश के 15वें 'महामहिम' के नाम का ऐलान आज, सुबह 11 बजे शुरू होगी की मतगणना

Thu Jul 21 , 2022
नई दिल्ली। देश (country) के 15वें राष्ट्रपति (15th president) के नाम का ऐलान आज होगा. राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए 18 जुलाई को मतदान (vote) हो चुका है और आज सुबह 11 बजे संसद भवन में मतगणना (counting of votes) शुरू होगी. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved